इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र, विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़कर तोड़ा कई साल पुराना रिकॉर्ड

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 557/5 का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की। विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा, वहीँ अजिंक्य रहाणे ने भी 188 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। रोहित शर्मा ने आखिर में अर्धशतक लगाया और दूसरा दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। आइये नज़र डालते हैं कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कौन से रिकॉर्ड बने: # टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली। उन्होंने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में भी दोहरा शतक जड़ा था। भारत की तरफ से इससे पहले चार कप्तानों ने शतक लगाया है - नवाब पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली। हालांकि भारतीय कप्तान के तौर सर्वश्रेष्ठ स्कोर अभी भी धोनी के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 224 रनों की पारी खेली थी। # भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले वालों में कोहली फ़िलहाल संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने लगाये हैं। इसके बाद 5 दोहरे शतकों के साथ राहुल द्रविड़ का नंबर आता है। सुनील गावस्कर के नाम 4 दोहरे शतक है। विनोद काम्बली, दिलीप सरदेसाई, वीनू मांकड़, वीवीएस लक्ष्मण, वसीम जाफ़र और चेतेश्वर पुजारा ने कोहली के बराबर दो दोहरे शतक लगाये हैं। इसके अलावा एक ही साल में दो दोहरे शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं कोहली। # विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़े। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ये चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पिछला रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम था, जिन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 353 रन जोड़े थे। टेस्ट क्रिकेट में ये भारत की तरफ से पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में ये तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। # भारत की तरफ से सिर्फ दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में नंबर नंबर 5 के बल्लेबाज ने 150 से ऊपर का स्कोर बनाया। 2004 सिडनी टेस्ट में सचिन ने 241 और लक्ष्मण ने 178 रन बनाये थे। # अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, पांचवें नंबर पर भारत की तरफ से उनका स्कोर पांचवां सर्वश्रेष्ठ है। धोनी ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 224 रन लगाये थे, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है। # कप्तान के तौर न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध कोहली ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 1999 में अहमदाबाद टेस्ट में 217 रनों की पारी खेली थी। # अपने पहले टेस्ट के अलावा अजिंक्य रहाणे ने हर सीरीज में 90 से ऊपर का एक स्कोर जरुर लगाया है। # रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज के हर मैच में अर्धशतक लगाया है। # सचिन के संन्यास के बाद भारत ने पहली बार घर में 400 से ऊपर का स्कोर बनाया, पिछली बार भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में ये रिकॉर्ड बनाया था।

Edited by Staff Editor