न्यूजीलैंड गेंदबाजी कोच ने की जडेजा की तारीफ

हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपना तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए इंदौर में अभ्यास में लगी है सीरीज का तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच 8 से 12 अक्टूबर के बीच इंदौर में खेला जाना है। इससे पहले किवी टीम सीरीज को 2-0 से गवां चुकी है। रविवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगा। न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ी कोच, शेन जर्गेंसन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम को भारतीय माहौल में ढलने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। हालाँकि, वो दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नज़र आए। शेन ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने भारतीय माहौल में अच्छा प्रदर्शन किया है और जबकि यहाँ का मौसम बहुत ही गर्म है। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बीस विकेट चटकाकर हमारे मनोबल को बढ़ाया है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों कि तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने हमारे खिलाफ जो प्रदर्शन किया है। वाकई में वो तारीफ के लायक है। उन्होंने हमारे बल्लेबाजों पर अभी तक दबाव बनाया है, क्योंकि वो अपने घर में खेल रहे हैं और साथ में वो यहाँ के माहौल से भी बिल्कुल वाकिफ हैं। शेन ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद में बहुत ही सुधर किया है। जबकि जडेजा सीमित ओवरों के बेहेतरीन खिलाडी हैं। अगर जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.15 की औसत से 81 विकेट चटकाए हैं वो खाली गेंदबाज़ी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी में भी बेहतरीन हैं। उनका बल्लेबाजी औसत भीं 23.35 का है। वर्तमान टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 56 की शानदार औसत से 112 रन बनाये हैं। इसके साथ में 10 विकेट भी चटकाए हैं। जडेजा सीरीज में इस समय विकेट लेने वालों की कतार में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।

Edited by Staff Editor