भारत Vs न्यूज़ीलैंड: सीरीज़ के वैन्यू और मैचों की तारीखों का एलान

सितंबर महीने में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें उसे 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने मैचों की तारीखों का एलान किया। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को कानुपर में खेला जाएगा। टेस्ट मैचों के बाद न्यूजीलैंड 5 वनडे मैचो खेलेगी, जो 16 अक्टूबर से धर्मशाला में शुरु होंगे। न्यूजीलैंड टीम ने 4 साल पहले भारत का दौरा किया था। उस समय कीवी टीम ने 2 टेस्ट और 2 टी 20 मैच खेले थे। न्यूजीलैंड 2-0 से टेस्ट सीरीज हारी थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। 2016-17 सीजन में न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश भी भारत का दौरा करेगी। इस दौरान कुल 13 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम एक सीजन में घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। टेस्ट मैचों का कार्यक्रम: टेस्ट तारीख वैन्यू पहला 22-26 सितंबर कानपुर दूसरा 30 सितंबर से 4 अक्टूबर इंदौर तीसरा 8-12 अक्टूबर कोलकाता पहले मौका होगा, जब इंदौर किसी टेस्ट मैच का आयोजन करेगा। इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सीरीज का तीसरा मैच, जोकि कोलकाता में खेला जाएगा, वो डे नाइट मैच हो सकता है।

वनडे मैचों का कार्यक्रम: वनडे तारीख वैन्यू

पहला 16 अक्टूबर धर्मशाला दूसरा 19 अक्टूबर दिल्ली तीसरा 23 अक्टूबर मोहाली चौथा 26 अक्टूबर रांची पांचवा 29 अक्टूबर विशाखापट्टनम भारत अपने शानदार घरेलू प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी, वहीं केन विलियमसन और उनकी टीम भारत को भारत में हराने की कोशिश करेगी। केन विलियमसन को हाल ही मैक्कलम की रिटायरमेंट के बाद न्यूजीलैंड टीम की कमान मिली है। भारत की स्पिन फ्रैंडली पिचें न्यूजीलैंड की युवा टीम की कड़ी परीक्षा लेंगी। हालांकि वनडे मैचों में कीवी भारत को चैलेंज कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor