INDvNZ 2016 : विराट कोहली की कप्तानी के 5 सफल फैसले

duo

#2) तेज़ गेंदबाज़ों का आक्रामक इस्तमाल

aggressive shami

क्योंकि जहां ये तीनों टेस्ट खेल जा रहे थे वहां की पिचें स्पिन गेंदबाज़ों को मदद करने वाली थी इसलिए इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता था कि यहां ज्यादातर गेंदबाज़ी करने की जिम्मेदारी अश्विन और जडेजा के कंधों पर ही होगी। हालांकि कोहली बीच-बीच में छोटे स्पेल में तेज़ गेंदबाज़ों को लाने से पीछे नहीं हटते थे। जिससे कीवी टीम के बल्लेबाज़ पिच की पेस और बाउंस के आदी नहीं हो पाते थे और मैच भारत की पकड़ में ही रहता था। जब भी कोहली ने तेज़ गेंदबाज़ों को गेंद थमाई उन्होंने निराश नहीं किया और नई और पुरानी गेंद से कई महत्वपूर्ण विकेट लिए। पुरानी गेंद से खासतौर पर मो.शमी ने कमाल की गेंदबाज़ी की और रिवर्स स्विंग से कीवियों को खूब परेशान किया।