INDvNZ 2016 : विराट कोहली की कप्तानी के 5 सफल फैसले

duo

# 3) रोहित शर्मा पर जताया भरोसा

rg-sharma-1476270252-800

जब भी रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया जाता है तो टीम में उनकी जगह को लेकर हर जगह खूब बहस होती है। हालांकि कोहली को रोहित की क्षमता पर पूरा भरोसा है और इसलिए बिना किसी की परवाह किए कोहली ने रोहित को टेस्ट सीरीज़ में टीम के अंतिम 11 में हर बार मौका दिया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई इस टेस्ट सीरीज़ में रोहित कोहली के इस विश्वास पर खरे भी उतरे औऱ उन्होंने तीनों टेस्ट मैंचों में अर्धशतक लगाए। ईडन गार्डन्स पर खेली रोहित की 82 रन की पारी भारत के लिए मैच विनिंग पारी साबित हुई और कठिन परिस्थिति से रोहित ने भारत को निकालकर मेहमान टीम को मैच से बाहर कर दिया। रोहित के टैलेंट पर किसी को संदेह नहीं है और हर भारतीय फैन यही आशा कर रहा है कि ये सीरीज़ रोहित के लिए टेस्ट क्रिकेट में नई शुरुआत साबित हो और आने वाले सालों में वो नंबर 6 पर मैच विनर की भूमिका निभाएं।