INDvNZ 2016 : विराट कोहली की कप्तानी के 5 सफल फैसले

duo

# 4) भुवनेश्वर कुमार का दूसरे टेस्ट में प्रेरित करने वाला चयन

bhuvneshwar-kumar-1476270310-800

जब टीम कोलकाता आई तो उनका स्वागत ग्रीन टॉप से हुआ जो तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करने वाली थी। लिहाज़ा कोहली ने टीम में उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल करने का फैसला किया। ये एक प्रेरित करने वाला फैसला था और भुवनेश्वर ने कीवीज़ की कमर तोड़ दी और पहली पारी में 5 विकेट लिए और दूसरे दिन उन्हें लाइट्स के अंडर खेलने बेहद मुश्किल था। उन्होंने लगातार गेंद स्विंग कराई और बल्लेबाज़ को सेट होने का कोई मौका नहीं दिया। कीवी टीम पहले 25 ओवर में 4 विकेट खो चुकी थी और फिर भुवनेश्वर ने आर्टिफिशियल लाइट्स में गेंदबाज़ी करते हुए और तीन शिकार किए । टेस्ट के दूसरे दिन 7 में से 6 विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए। टीम हर डिपार्टेमेंट में अच्छी दिख रही थी।

App download animated image Get the free App now