# 5) केन विलियमसन को जल्दी आउट करने की योजना
विराट कोहली की फील्ड सेंटिंग पूरी सीरीज़ में प्रभावशाली थी और कोहली ने कभी भी कीवी टीम पर दबाव कम नहीं होने दिया। केन विलियमसन के खिलाफ कोहली की रणनीती काम कर गई। वो न्यूज़ीलैंड टीम के बेस्ट बल्लेबाज़ हैं और भारत के लिए उन्हें रोकना जरूरी था। कोहली औऱ अश्विन दोनों केन के खिलाफ साथ रणनीती के साथ दिखे। केन के लिए प्वाइंट खाली छोड़ा हुआ था और अश्विन लगातार ऑफ स्टंप पर गेंदबाज़ी कर विलियमसन को कट या ड्राइव खेलने के लिए लालच दे रहे थे। विलियसन जाल में फंसे और अश्विन की शार्प टर्न का उनके पार कोई जवाब नहीं था और वो सीरीज़ में 4 बार अश्विन का शिकार बने। इंदौर में आखिरी पारी में विलियमसन ने खुद को कट शॉट खेलने से रोका और टर्न के साथ खेलने का फैसला किया लेकिन ज्यादा चहलकदमी कर बैठे और विकेट के सामने पाए गए। ये गज़ब की रणनीति भारत के काफी काम आई।