विराट कोहली केक काटकर मनाएंगे भारत के 500वें टेस्ट का जश्न  

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली कानपुर में भारत द्वारा खेले जाने वाले 500वें टेस्ट मैच का जश्न एक केक काटकर मनाने वाले हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन बीसीसीआई ने किया जिसके बारे में विराट कोहली को सूचित किया गया। इसके अलावा बीसीसीआई और यूपीसीए भारत के इस 500वें मैच पर कुछ ग़रीब और अनाथ बच्चों को टी-शर्ट प्रदान करने का भी मन बना रही है। हाल में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ अपने ही घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ का दौरा किया था और वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ को 2-0 से जीत लिया था। इस सीरीज़ का चौथा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसकी वजह से भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल नहीं कर पाई। बहरहाल, भारतीय टीम के पास इस मुकाम को हासिल करने का पूरा मौका है क्योंकि भारत को न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम टेस्ट मैचों में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने वाली है। भारतीय टीम पिछले 84 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलती आरही है और अब अपना 500वां टेस्ट मैच खेलने वाली है जो न्यूजीलैंड के विरुद्ध 22 सितम्बर को ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जायेगा। भारतीय टीम के इस बड़े कीर्तिमान का जश्न मनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) पूरी तैयारी कर रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में 30 सितम्बर से खेला जायेगा, जिसके लिए सीएबी ने चित्र प्रदर्शनीय समारोह का प्रबंध किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जायेगा वो भारतीय इतिहास का 501वां मैच होगा जिसको बंगाल क्रिकेट संघ अपने अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाएगा। “भारत के 500वें टेस्ट मैच की तस्वीरें हर जगह होंगी, दिन के लंच ब्रेक के दौरान एक छोटा सा समारोह भी होगा”: सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऐलान किया। ये फैसला सभी दूसरे संघों की मीटिंग के बाद लिया गया है।

Edited by Staff Editor