भारत और न्यूजीलैंड के बीच संपन्न हुए पहले वन-डे के बाद कई दिलचस्प और अहम आंकड़े बने और आइये जानते हैं कि इन आंकड़ों में क्या कुछ खास रहा है # पहली पारी में 12 वन-डे शतकों में कोहली एक बार नोट आउट रहे हैं जबकि दूसरी पारी में बनाए गए 19 शतकों में 12 बार नॉट आउट रहे हैं। # यह पहली बार हुआ है जब भारत में विराट कोहली के शतक के बाद भी टीम हारी है। # एबी डीविलियर्स के बाद 200वें वन-डे में शतक लगाने वाले विराट कोहली विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। # भारत में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने वाले टॉम लैथम दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं। # विराट कोहली वानखेड़े स्टेडियम में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी और दूसरे कप्तान है, उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर ने ऐसा किया है। # कपिल देव और रोबिन सिंह के बाद एक वर्ष में 500 वन-डे रन और 25 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या तीसरे भारतीय हैं। # वानखेड़े स्टेडियम में 121 रनों की कोहली की पारी चौथी सबसे बड़ी पारी है, उनसे आगे सनथ जयसूर्या, मार्क वॉ और फाफ डू प्लेसी हैं। # टॉम लैथम ने भारत में 6 वन-डे खेलकर तीन अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। # अक्टूबर महीने में 8 शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं। # 2014 से रोहित शर्मा 12 बार बाएँ हाथ के गेंदबाज से आउट हुए हैं, धवन 10 बार हो चुके हैं, दोनों ट्रेंट बोल्ट का शिकार आज हुए। # कोहली ने घर में 13 शतक जड़े हैं, वे रिकी पोंटिंग और हाशिम अमला के बराबर आ गए हैं और सचिन तेंदुलकर 20 शतकों के साथ आगे हैं। # विराट कोहली ने 17 मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन बनाए हैं और यह सबसे तेज है। # विराट कोहली के वन-डे में अकेले के 31 शतक है और केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ सभी के मिलाकर 27 है। # 31वें शतक के लिए विराट कोहली ने 192 पारियां खेली जबकि सचिन तेंदुलकर ने 271 पारियां खेली। # लैथम और टेलर की 200 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ उच्चतम है, इससे पहले स्कॉट स्टाइरिस और रॉस टेलर ने 188 रन जोड़े थे। # न्यूजीलैंड ने 281 रनों का लक्ष्य प्राप्त किया है, जो भारत के खिलाफ इस टीम का सबसे बड़ा चेज है, इससे पहले 279 रन उन्होंने बनाए थे।