INDvNZ: तीसरे वन-डे में बने आंकड़ों पर एक नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे वन-डे में बने कुछ आंकड़े इस तरह है: #इस वर्ष 2 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बन गए हैं। #कोहली ने कप्तान के रूप में 5000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके लिए उन्होंने 93 पारियां खेली है जो सबसे तेज है। #विराट कोहली ने 194 पारियों में 9 हजार रन बनाए हैं यह सबसे तेज है और एबी डीविलियर्स का 205 पारियों में बनाया रिकॉर्ड टूट गया। #कोहली ने दूसरी बार एक क्रिकेट कैलेण्डर में 2000 रन बनाए हैं। #विराट कोहली के बाद इस वर्ष एक हजार रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी हैं। #रोहित शर्मा ने 150 छक्के लगाने के लिए 165 पारियां खेली है, यह दूसरा सबसे तेज कीर्तिमान है। #मार्टिन गप्टिल के विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने 50वां विकेट पूरा कर लिया, उन्होंने 28 मैचों में ऐसा किया है जो अजित आगरकर (23 मैच) के बाद दूसरा सबसे तेज भारतीय रिकॉर्ड है। #रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चौथी बार 200 रनों की सझेदारी की है, जो किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है। #वन-डे में 150 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा पांचवें भारतीय हैं। #कप्तान के रूप में एक कैलेण्डर वर्ष में 6 शतक लगाने वाले कोहली पहले खिलाड़ी हैं, #कोहली की कप्तानी में भारत ने सातवीं द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीती है, यह एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक है। #न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 10 मैचों में भारतीय ओपनर जोड़ी 50 रन की साझेदारी करने में नाकाम रही। #कोहली और रोहित ने 12 बार शतकीय साझेदारी की है, ऐसा करनी वाली यह तीसरी भारतीय जोड़ी है। #कोहली ने कप्तान के रूप में 13वां अर्धशतक जमाया, वन-डे में कप्तान के रूप में दूसरे स्थान पर हैं। #घर में कोहली ने 14वां सैकड़ा जड़ा है, सचिन तेंदुलकर (20) ही उनसे आगे है। #2017 में वन-डे क्रिकेट में विराट कोहली ने 1460 रन बनाए हैं। एक कैलेण्डर वर्ष में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा है। रिकी पोंटिंग में 2007 में 1424 रन बनाए थे।