विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम पिछले कुछ समय से खेल के तीनों प्रारूपों में निरंतर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में सम्पन्न एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद टीम का पूरा ध्यान अब न्यूज़ीलैंड की सीरीज पर है।
भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उसे इस सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम लगातार अपने विरोधी को धूल चटाते आ रही है। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम का प्रदर्शन पिछले 15 महीनों में कुछ खास नहीं रहा है।
आज हम ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनपर न्यूज़ीलैंड सीरीज में सबकी नजर रहेगी
#5 युजवेंद्र चहल
यह छोटे कद का लेग स्पिनर कुछ ही समय में कोहली की टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुका है। बीच के ओवरों में चहल रन रोकने के साथ ही विपक्षी टीम को समय-समय पर झटके भी देते रहते हैं। पिछले साल कीवी टीम अमित मिश्रा की लेग स्पिन के सामने जूझती नजर आयी थी। ऐसे में चहल इस सीरीज में और भी खास गेंदबाज बन जाते हैं।
चहल दूसरे कलाई गेंदबाज कुलदीप के साथ अच्छी जोड़ी बना चुके हैं। अब उनके पास मौका है कि वो अपने आप को एक मैच विनर के रूप में टीम में स्थापित करें।
#4 शार्दूल ठाकुर
भारतीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने यह साफ कर दिया है कि वो 2019 विश्वकप को ध्यान में रखकर ही टीम का चयन कर रहे हैं और इसी वजह से टीम में शार्दूल ठाकुर को जगह मिली है।
ठाकुर को अनुभवी मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जगह मौका मिला है और उन्हें इस बात का अंदेशा है कि अगर वह मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा पाते तो जल्द ही टीम से अपनी जगह खो देंगे। श्रीलंका में उन्हें मौका मिला था जहां उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन अगर टीम में अपना स्थान बनाये रखना है तो उन्हें कुछ अलग करके दिखाना होगा।
#3 दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर टीम में वापसी की है और उन्हे खाली पड़े चौथे क्रम पर आजमाया जा सकता है। उनके पास मौका है कि विश्वकप से पहले टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर लें।
भारतीय टीम किसी बात से परेशान है तो वह है एकदिवसीय मैचों में चौथे क्रम की बल्लेबाजी को लेकर। केएल राहुल और मनीष पांडे दोनों ही मिले मौकों का कुछ खास लाभ नहीं उठा पाये हैं, ऐसे में कार्तिक के पास मौका है कि वह इस स्थान को अपना बना लें।
घरेलू मैचों में कार्तिक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी शतक जमाया था। इसके अलावा भी पिछले सत्र में उन्होंने लगभग हर घरेलू सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है।
#2 शिखर धवन
चैंपियंस ट्रॉफी के समय से शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एकदिवसीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।
धवन अब टीम में वापसी कर रहे हैं और रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी का दायित्व संभालेंगे लेकिन उनके लिए लगातार रन बनाना काफी जरूरी हो गया है क्योंकि टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिले मौके को अच्छी तरह भुनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 5 मैचों में रहाणे ने 4 अर्धशतक जमाये थे और रोहित के साथ कई अच्छी साझेदारी निभाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में धवन ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए थे। वह इसी फॉर्म को न्यूज़ीलैंड की सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे और एक बार फिर सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ साथ टीम के लिए अहम योगदान देना चाहेंगे।
#1 महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हाल के दिनों में अच्छे फॉर्म में रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनसे काफी उम्मीदें रहती है।
धोनी ने अपने तकनीक में समय के साथ बदलाव किए हैं और वह अब आते ही बड़े शाॉट नहीं लगाते लेकिन अभी भी पुराने तरीके से ही वो पिच पर जम जाते हैं और मध्यक्रम को संभालने का काम करते हैं।
धोनी अब पहले की तरह आते ही बड़े शॉट नहीं लगा पाते। उन्हे अब जमने में थोड़ा समय लगता है और उसके बाद बड़े शॉट लगा पाते है। इसेमें टीम प्रबंधन को उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी ध्यान रखने की जरूरत है।
लेखक- मनीष पाठक
अनुवादक ऋषिकेश सिंह