Ad
बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर टीम में वापसी की है और उन्हे खाली पड़े चौथे क्रम पर आजमाया जा सकता है। उनके पास मौका है कि विश्वकप से पहले टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर लें। भारतीय टीम किसी बात से परेशान है तो वह है एकदिवसीय मैचों में चौथे क्रम की बल्लेबाजी को लेकर। केएल राहुल और मनीष पांडे दोनों ही मिले मौकों का कुछ खास लाभ नहीं उठा पाये हैं, ऐसे में कार्तिक के पास मौका है कि वह इस स्थान को अपना बना लें। घरेलू मैचों में कार्तिक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भी शतक जमाया था। इसके अलावा भी पिछले सत्र में उन्होंने लगभग हर घरेलू सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है।
Edited by Staff Editor