INDvNZ: पहले टी20 के लिए भारत की संभावित एकादश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दिल्ली में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड को टी20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं हराया है और आज मेजबान अपना ये रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे। इसके अलावा ये मैच भारत के दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा और भारतीय टीम उन्हें जीत के साथ विदाई देना चाहेगी। एकदिवसीय सीरीज में 2-1 की जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊँचा होगा और इसका फायदा उन्हें 20 सीरीज में मिल सकता है। अब आइये नज़र डालते हैं कि भारत की इस मैच में संभावित एकादश क्या हो सकती है: सलामी बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन का टीम में होना पक्का है और इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आएँगे। चौथे नंबर पर अनुभवी दिनेश कार्तिक को केएल राहुल और मनीष पांडे के ऊपर तरजीह दी जा सकती है। विकेटकीपर की भूमिका हमेशा की तरह महेंद्र सिंह धोनी ही निभाएँगे और ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम में मौजूद रहेंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के पास होगा। तेज़ गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले आशीष नेहरा को टीम में निश्चित तौर पर शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल और मनीष पांडे के अलावा श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि विराट कोहली काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल को एक मौका देने पर भी विचार कर सकते हैं और ऐसे में दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ेगा, लेकिन इसकी संभावनाएं कम हैं। अब देखना है कि क्या भारतीय टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार न्यूजीलैंड को हराकर नेहरा जी को शानदार विदाई दे पाती है या नहीं? संभावित एकादश: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा।

Edited by Staff Editor