INDVNZ: दूसरे एकदिवसीय में भारत की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

(एक यूजर ने कहा कि दिनेश कार्तिक चेन्नई से हैं लेकिन ठन्डे पुणे में पसीना बहा रहे हैं, यह इसलिए कहा गया क्योंकि चेन्नई में गर्मी होती है)

(छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए आउट होने पर रोहित शर्मा को यूजर ने बोरिंग बताया)

(एक यूजर ने पुणे के पिच क्यूरेटर पर तंज कसते हुए कहा कि 232 रन इंडिया ने बनाए और बचे हुए 106 रन पिच क्यूरेटर ने बनाए, ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि पिच क्यूरेटर ने पिच में गड़बड़ होने की बात मैच से पहले स्टिंग ऑपरेशन में कही)

(एक यूजर ने पाकिस्तान के अहमद शहजाद की औसत से विराट कोहली के शतकों की संख्या की तुलना की और मजाक में कहा कि उनकी औसत से कोहली एक शतक पीछे हैं)

(एक यूजर ने कीवी टीम की हार के लिए पिच क्यूरेटर को जिम्मेदार बताते हुए मजाक किया)

(एक यूजर ने मैन ऑफ़ द मैच उस क्यूरेटर को देने की बात कही जिसे फिक्सिंग की बात करते हुए स्टिंग में पकड़ा गया था)

Edited by Staff Editor