महेंद्र सिंह धोनी के आलोचकों को सुनील गावस्कर ने दिया जवाब

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद सभी उंगलियाँ महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की तरफ उठी और उन्हें पराजय के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए संन्यास लेने तक की बातें उठी। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इसमें धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि एक उम्र को देखकर सभी उस व्यक्ति को कोसते हैं जबकि मैच में हार के लिए दूसरे खिलाड़ी भी शामिल थे।

महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए गावस्कर ने कहा कि जब कोई व्यक्ति 30 की उम्र को पार कर जाता है तो सभी उसमें कमी निकालने की कोशिश करते हैं। हम उस आदमी से बहुत कुछ करने की उम्मीद रखते हुए संन्यास तक की बातें करने लगते हैं। आगे गावस्कर ने कहा कि हम उस 30 पार कर चुके व्यक्ति की कोई गलती नहीं होती उसे नजर अंदाज करके उसे पॉइंट आउट करते हैं और अन्य लोगों की नाकामयाबी भी नहीं देखते।

गावस्कर यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि हार्दिक पांड्या गूगली को नहीं समझ पाए और एक रन बनाकर चले गए यह किसी को नहीं दिखा। हम यह भी नहीं देखेंगे कि ओपनर बल्लेबाजों ने उपयोगी रन नहीं बनाए और शुरुआत नहीं दी। इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा कि सभी चीजें नहीं देखकर हम महेंद्र सिंह धोनी पर उंगली उठाएँगे जो दुर्भाग्यपूर्ण है और इंडिया में ऐसा होता है।

आगे गावस्कर ने कहा कि क्रिकेटर के लिए खेलते रहना जरुरी होता है और इससे उन्हें लय में बने रहने में मदद मिलती है। गावस्कर का बयान ऐसे समय में आया है जब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने धोनी को संन्यास लेकर युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाने की बात कही थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मंगलवार को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now