भारत-न्यूजीलैंड दिल्ली एकदिवसीय में बने आंकड़ों पर एक नज़र

न्यूजीलैंड ने दिल्ली में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में भारत को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरीन 118 रन बनाये और भारत की तरफ से कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया। सबसे ज्यादा 41 रन केदार जाधव ने बनाये और प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप होना भारत के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है और तीसरा एकदिवसीय 23 अक्टूबर को मोहाली में खेला जाएगा। आइये नज़र डालते हैं दूसरे एकदिवसीय में बने सभी रिकॉर्ड पर: # न्यूजीलैंड ने 2003 में हुए कटक एकदिवसीय के बाद पहली बार भारत को भारत में हराया। उस समय दोनों टीमों के मौजूदा कप्तानों ने अपना डेब्यू भी नहीं किया था। इस बीच न्यूजीलैंड को 8 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। # भारत की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ये 400वीं हार है और ये रिकॉर्ड बनाने वाली वो पहली टीम है। 901 मैचों में भारत के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड आया है। # केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ अपना पहला और कुल मिलाकर आठवां शतक लगाया। आठ एकदिवसीय शतक लगाने वाले वो पांचवें कीवी बल्लेबाज बने भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे कप्तान। विलियमसन ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी सात एकदिवसीय मैचों में 6 अर्धशतक लगाये हैं। # इस दौरे पर न्यूजीलैंड लगातार पांचवां टॉस हारी। # रोहित शर्मा ने अपने 150 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पूरे किये। इतने मैचों में भारत की तरफ से उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने बनाये हैं। # टॉम लैथम ने पहली बार इस दौरे के किसी मैच में अर्धशतक नहीं लगाया। # 2005 के बाद पहली बार फिरोजशाह कोटला में भारत को एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में हार का सामना करना पड़ा है। तब भारत को पाकिस्तान ने 159 रनों से हराया था। # अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। पांड्या पहली बार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में बल्लेबाजी कर रहे थे, ये उनका दूसरा ही मैच था।