भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला गया था। ये मैच काफी लो-स्कोरिंग था जिसे आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। वहीं मैच के लगभग एक महीने बाद अब इस पिच को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने इस मुकाबले की पिच को 'औसत' करार दिया है।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में अपना दबदबा बनाकर रखा। पिच से काफी ज्यादा टर्न मिल रही थी और यही वजह थी कि ये मैच आखिरी ओवर तक गया।
इस मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा था
वहीं अब अब खबर आ रही है कि लखनऊ की इस पिच को आईसीसी के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने औसत करार दिया है। इस मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा था, जबकि ये टी20 मुकाबला था।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद पिच की काफी आलोचना की। वहीं मैच के बाद पिच क्यूरेटर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उन्होंने कहा था कि इस पिच ने हैरान कर दिया। हमने अब तक दो मैच खेले। मुझे मुश्किल पिच से परहेज नहीं है। मैं इसके लिए तैयार हूं। मगर यह दोनों विकेट टी20 के लिहाज से नहीं बने थे। ग्राउंड के क्यूरेटर्स को पहले ही पिच तैयार करनी चाहिए थी।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर और दिल्ली में हुए दोनों टेस्ट मैचों की पिच को भी औसत करार दिया गया है। यहां पर भी स्पिनर्स को काफी ज्यादा टर्न मिली।