3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए

मौजूदा भारतीय टीम में विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाए हैं
मौजूदा भारतीय टीम में विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाए हैं

#2 सचिन तेंदुलकर (1595 रन)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ कई बेहतरीन टेस्ट पारियां खेली हैं। तेंदुलकर ने 1990-2012 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39 पारियों में 46.91 की औसत से 1595 रन बनाए हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कीवी टीम के खिलाफ चार शतक और आठ अर्द्धशतक भी बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका पहला शतक 1999 में अहमदाबाद में आया था। वहीं इनके खिलाफ उनका आखिरी टेस्ट शतक लगभग एक दशक बाद वर्ष 2009 में आया था, जब उन्होंने हैमिल्टन में शानदार 160 रन बनाए थे।

#1 राहुल द्रविड़ (1659 रन)

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ सबसे आगे हैं। द्रविड़ ने कीवी टीम के खिलाफ 28 टेस्ट पारियां खेली और 63.80 की औसत से 1659 रन बनाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह शतक छह अर्द्धशतक भी बनाए हैं। द्रविड़ ने अपनी शानदार तकनीक के दम पर हमेशा ही कीवी गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और इसी वजह से उनके नाम सबसे ज्यादा रन भी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar