भारत-न्यूज़ीलैंड 2016: एक जीत और एक हार के बाद मोहाली वनडे बना मज़ेदार

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में पहला मुक़ाबला भारत ने जीता तो दिल्ली में खेले गए रोमांचक मैच में मेहमान टीम ने हिसाब बराबर किया। सीरीज़ फ़िलहाल 1-1 से बराबर है और अब कारवां दिल्ली से क़रीब 250 किमी दूर मोहाली पहुंच चुका है। चंडीगढ़ के मोहाली में रविवार दोपहर डेढ़ बजे भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे खेला जाएगा, जो ये तय करेगा कि इस सीरीज़ में कौन महारथी साबित हो सकता है। मोहाली में हारने वाली टीम को अगले दोनों वनडे जीतने होंगे, ऐसे में न भारत इस दबाव को झेलना चाहेगा और न ही मेहमान न्यूज़ीलैंड। मोहाली का मैदान और माहौल क्रिकेट के लिए बेहतरीन माना जाता है, हालांकि मैच से पहले भारत को एक झटका ज़रूर लगा है। उम्मीद थी कि सुरेश रैना फ़िट होकर मोहाली वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ों की ताक़त बढ़ाएंगे लेकिन रैना अभी तक बुख़ार से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और वह इस मैच से भी बाहर रहेंगे। प्लेइंग-XI में छेड़छाड़ नहीं रैना के नहीं लौटने की स्थिति में महेंद्र सिंह धोनी शायद ही प्लेइंग-XI में कोई परिवर्तन करने के मूड में होंगे। हार्दिक पांड्य़ा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी अब तक शानदार प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है। वहीं स्पिन विभाग को लेग स्पिनर अमित मिश्रा आगे से लीड कर रहे हैं, धोनी के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का गेंदबाज़ी फ़ॉर्म चिंता का सबब ज़रूर है लेकिन उनकी जगह टीम में जयंत यादव को शामिल किया जाए इसकी संभावना भी कम ही दिखाई दे रही है। बल्लेबाज़ों को कसनी होगी कमर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाज़ों का ख़राब फ़ॉर्म चिंता का विषय ज़रूर है। पहले मैच में विराट कोहली की लाजवाब पारी और दूसरे मैच में केदार जाधव के कैमियो को छोड़ दिया जाए तो अब तक रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे ने निराश किया है। हालांकि कप्तान धोनी दोनों मैचों में अच्छे लय में तो दिखे, लेकिन अच्छे आग़ाज़ को बड़ी पारी में तब्दील कर पाने में वह भी असफल रहे हैं। धोनी के लिए बतौर बल्लेबाज़ मोहाली वनडे अहम साबित हो सकता है, जहां उन्हें आगे से लीड करते हुए एक मिसाल पेश करनी होगी। पिच का पेंच दिल्ली की पिच के ठीक उलट मोहाली की पिच एक स्पोर्टिंग विकेट के लिए जानी जाती है, जहां थोड़ी घांस रहती है और पिच में अच्छा उछाल भी होता है। जो न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों को ख़ुश कर सकता है, ट्रेंट बोल्ट ने जिस अंदाज़ में दिल्ली की बेजान पिच पर रफ़्तार और उछाल हासिल की थी, उसे देखते हुए मोहाली में वह मेहमानों के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। मौसम का मिज़ाज मोहाली का मौसम भी दिल्ली की ही तरह रहने की उम्मीद है, दिन में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस अनुमानित है और देर शाम ओस पड़ने की भी संभावना है। ऐसे में एक बार फिर कप्तान की नज़र टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने पर होगी। मोहाली और आंकड़े # इस मैदान पर भारत और न्यूज़ीलैंड पहली बार वनडे मुक़ाबले में आमने-सामने होंगे। # मोहाली के पीसीए मैदान में भारत को 13 वनडे में अब तक 8 में जीत और 5 में हार मिली है। # एम एस धोनी को वनडे में 9000 रन पूरा करने के लिए 22 रनों की दरकार है, अगर मोहाली वनडे के दौरान वह इस उपलब्धि को हासिल करते हैं तो इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले वह (244 पारी) छठे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन सकते हैं। # न्यूज़ीलैंड ने मोहाली में खेले गए 3 मैचो में 2 में जीत दर्ज की है, कीवियों ने 1997 और 2006 में पाकिस्तान को हराया था और 2006 में ही ऑस्ट्रेलिया से हारे थे। यानी मोहाली में तीसरा वनडे बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसे जीतकर दोनों ही टीम सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाना चाहेगी। आप भी हो जाइए तैयार रविवार को होने वाले इस महामुक़ाबले के लिए जो आपके सनडे को बना सकता है सुपर सनडे। इस मैच के पल पल की अपडेट पढ़े यहां