पांचवें एकदिवसीय में बने आंकड़ों पर एक नज़र: न्यूजीलैंड ने बनाया एक अनचाहा रिकॉर्ड

भारत ने न्यूजीलैंड को विशाखापट्टनम में खेले गये पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में 190 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया। आज के मैच में बल्ले से रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टार रहे, वहीं गेंदबाजी में अमित मिश्रा ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लिये और मैन ऑफ़ द मैच के साथ मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 16 रनों में गंवा दिए और भारत ने आख़िरकार अपने घर में एकदिवसीय श्रृंखला जीती। अमित मिश्रा ने सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 358 रन बनाए। आइये नज़र डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ख़ास रिकॉर्ड्स पर: # धोनी की कप्तानी में पमुख टीमों के खिलाफ भारत ने 2014 इंग्लैंड दौरे के बाद पहली एकदिवसीय सीरीज जीती। # भारत के लिए जयंत यादव एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले 216वें खिलाड़ी बने। # रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक लगाया। # विराट कोहली ने विशाखापट्टनम में लगातार चौथी बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। # एकदिवसीय श्रृंखला में विराट कोहली ने चौथी बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया, ये एक रिकॉर्ड है। # भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया, रनों के मामले में ये भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है। # न्यूजीलैंड ने ऑल आउट होने के लिए सबसे कम ओवर (23.1) खेले। # भारत में न्यूजीलैंड का ये सबसे न्यूनतम और कुल मिलाकर पांचवां न्यूनतम स्कोर है। # अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया (5/18)। # अमित मिश्रा ने इस सीरीज में 15 विकेट लिए, एक सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। # इस सीरीज में भारत ने एक बार भी 300 का आंकड़ा नहीं पार किया, भारत में ये रिकॉर्ड इससे पहले भारत ने 2006 में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था। # टॉम लैथम ने इस सीरीज में 244 रन बनाये और एक सीरीज में भारत में ये किसी भी कीवी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन हैं। # कोहली ने 358 रन बनाये और वो केन विलियमसन के 361 रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ तीन रन पीछे रह गये।