टीम इंडिया की नज़र विशाखापट्टनम में जीत के साथ सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने पर, न्यूज़ीलैंड इतिहास रचने के क़रीब

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ बेहद रोमांचक दौड़ में पहुंच चुकी है, जहां दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतकर पांचवें और आख़िरी वनडे को वर्चुअल फ़ाइनल बना चुकी हैं। चौथे वनडे में मेहमान के हाथों 19 रनों से हारने के बाद, अब दोनों ही टीमें रांची से क़रीब 900 किमी दूर विशाखापट्टनम पहुंच चुकी हैं। विशाखापट्टनम में शनिवार को दोपहर 1.30 बजे से मुक़ाबला खेला जाना है, जिसे जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज़ अपने नाम करना चाहेंगी। न्यूज़ीलैंड के लिए ये मुक़ाबला इसलिए भी ख़ास है क्योंकि अगर कीवी टीम की जीत होती है तो वह भारतीय सरज़मीं पर पहली बार वनडे सीरीज़ में जीत हासिल करेगी। हालांकि धोनी के धुरंधर कीवियों को ये मौक़ा देने की फ़िराक़ में कतई नहीं हैं, लेकिन मैदान के साथ साथ माही आर्मी को क़िस्मत का भी साथ चाहिए क्योंकि विशाखापट्टनम में क्यांत तूफ़ान की वजह से बारिश हो रही है। लेकिन शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी नहीं है क्योंकि क्यांत का असर शुक्रवार की शाम तक ख़त्म हो जाने की उम्मीद है। बात अगर विशाखापट्टनमम के मैदान और पिच की करें, तो अब तक इस मैदान पर खेले गए सभी 6 में से 5 मुक़ाबले हाई स्कोरिंग वाले रहे हैं जबकि एक मुक़ाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि इस बार विशाखापट्टनम की पिच अच्छी तरीक़े से तैयार नहीं है और मुक़ाबला छिन भी सकता था। लेकिन आख़िरी लम्हों में पिच क्यूरेटर ने न सिर्फ़ इसे पास किया बल्कि हमेशा की तरह बल्लेबाज़ों की जन्नत बताया है। भारत का शायद ही कोई ऐसा मैदान होगा जो विराट कोहली के लिए यादगार न हो, विज़ाग में भी कोहली का कमाल जारी है। कोहली ने इस मैदान में अब तक तीन पारियां खेली हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक और एक 99 का स्कोर है। तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी ये मैदान शानदार रहा है, और इसी मैदान पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने अपने पांचवें वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 148 रन की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में ज़ोरदार आगमन दिया था। प्लेइंग-XI में एक बदलाव संभव रांची में कंधे में चोट की वजह से टीम इंडिया के डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाए थे। अगर विज़ाग में वह पूरी तरह फ़िट रहते हैं तो उन्हें टीम में ज़रूर मौक़ा मिलेगा। इस परिस्थिति में धवल कुलकर्णी को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ेगा। इसके अलावा भारतीय टीम में कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा। आख़िर कब बोलेगा रोहित का बल्ला भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन सलामी बल्लेबाज़ों का ख़राब फ़ॉर्म चिंता का विषय ज़रूर है। हालांकि पिछले मैच में अर्धशतक जड़ते हुए अजिंक्य रहाणे ने फ़ॉर्म में लौटने का संकेत ज़रूर दिया है। लेकिन रोहित शर्मा ने अब तक 4 मैचों में महज़ 53 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक 14, 15, 13 और 11 रन ही आए हैं, ऐसे में इस बड़े मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है। पिच का पेंच विशाखापट्टनम की पिच आमूमन बल्लेबाज़ों के की माफ़िक होती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर पिच पर पड़ता नज़र आ सकता है। पिच पर लगातार कवर है, मतलब साफ़ है पिच में नमी ज़रूर होगी जिसका पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम फ़ायदा उठा सकती है। इस पिच पर अब तक का सबसे कम स्कोर 259/7 रहा है, जो श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ बनाया था और टीम इंडिया ने इस स्कोर भी सफल चेज़ कर लिया था। जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 356/9 का स्कोर इस पिच पर सबसे बड़ा है, जो भारत ने 2005 में बनाया था। मौसम का मिज़ाज विशाखापट्टनम का मौसम लगातार बारिश और तूफ़ान की मार झेल रहा है, हालांकि शनिवार को बारिश की संभावना कम है लेकिन बादल घिरे रहेंगे। दिन में तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, देर शाम में ओस के साथ साथ हल्की बारिश भी अनुमानित है। विशाखापट्टनम और आंकड़े # विशाखापट्टनम के इस मैदान पर भारत और न्यूज़ीलैंड पहली बार वनडे मुक़ाबले में आमने-सामने होंगे। इससे पहले विज़ाग के दूसरे स्टेडियम में ये दोनों देश आमने सामने हुए थे। # विशाखापट्टनम के वाइ एस राजाशेखरा स्टेडियम में भारत को 6 वनडे में अब तक 4 में जीत मिली है, जबकि 2013 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक मुक़ाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एक मैच बारिश की वजह से बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था। # इस मैदान पर आख़िरी 4 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। # विराट कोहली के लिए विशाखापट्टनम का मैदान काफ़ी लकी रहा है, जहां उन्होंने 3 पारियों में 118, 117 और 99 रनों का स्कोर बनाया है। # विराट कोहली इस मैच में अगर 37 रन बना लेते हैं तो भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच किसी एक वनडे सीरीज़ में वह गौतम गंभीर (329 रन) के सबसे ज़्यादा रनों को पीछे छोड़ देंगे। # एम एस धोनी ने इस मैदान पर अब तक 4 मैचों की 3 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 99.50 की औसत से 199 रन बना चुके हैं। # टॉम लैथम को भारतीय सरज़मीं पर किसी एक वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड की ओर सबसे ज़्यादा रन बनाने के लिए महज़ 10 रनों की दरकार है, फ़िलहाल नैथन एस्ले (234 रन) के पास ये रिकॉर्ड है। पल पल का अपडेट हिंदी में सिर्फ़ यहां

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications