IND vs NZ: दिल्ली में होने वाला तीसरा वनडे एक दिन के लिए टला

आशा और निराशा से भरे क्रिकेट के इस दौर में भारतीय टीम भी डुबकी लगा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ और फ्लोरिडा का दौरा किया है। वेस्टइंडीज़ में भारत ने 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली। पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए पर चौथा मैच पूरी तरह बारिश और खराब मैदान की भेंट चढ़ गया। भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था और चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ, इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल की। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जो 27 और 28 अगस्त को हुई। टी20 सीरीज का दोनों मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया जहां पहले मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज़ के हाथों एक रन की हार मिली और दूसरे मुकाबले में जीत की ओर बढ़ती भारतीय टीम को बारिश के कारण जीत नहीं मिल सकी और उन्हें सीरीज़ 1-0 से हारनी पड़ी। वेस्टइंडीज़ और फ्लोरिडा दौरे के बाद भारत को अगली सीरीज़ अपने ही घर में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेलनी है। भारतीय दौरे पर न्यूजीलैंड को 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। टेस्ट सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम की नज़र सीरीज़ जीत कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करने की होगी। भारत इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर काबिज़ है। वहीँ न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत को 5 वनडे मैच की सीरीज़ भी खेलनी है पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाली इस वनडे सीरीज़ का एक मैच अपनी तय तिथि से एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। खबर ये है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाला तीसरे वनडे मैच को एक दिन आगे बढ़ाया गया है। गुरुवार को बीसीसीआई ने ऐलान करते हुए कहा कि 19 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व होने के कारण इस मैच को एक दिन आगे बढ़ाया जा रहा है। 19 अक्टूबर की जगह अब ये मैच 20 अक्टूबर को खेला जायेगा। बीसीसीआई और डीडीसीए के आला अधिकारीयों द्वारा इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि बीसीसीआई ने उनकी इस गुज़ारिश को हरी झंडी दे दी है। “हम बीसीसीआई के बहुत शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने मैच की तय तिथि को आगे बढ़ाने की हमारी गुज़ारिश को मान लिया”: सीके खन्ना