भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में बने दिलचस्प आंकड़े

भारत ने न्यूजीलैंड पर दूसरे टेस्ट में 178 रन की विशाल जीत दर्ज करके तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया। इसी के साथ वह आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में पाकिस्तान को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गया है। भारतीय टीम ने संयुक्त गेंदबाजी प्रदर्शन के बलबूते मेहमान टीम को क्रीज पर ज्यादा समय टिकने नहीं दिया। इस दौरान कुछ ख़ास आंकड़े भी बने। चलिए एक नजर डालते हैं :

  • ऋद्धिमान साहा विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50-60 के बीच रन बनाने के बाद नाबाद रहे। उन्होंने पहली पारी में 54* और दूसरी पारी में 58* बनाए।
  • दूसरी पारी के चौथे दिन रॉस टेलर का LBW आउट होना मैच का 14वां विकेट एलबीडबल्यू के रूप में आउट होने वाला था। भारत में खेले गए अब टक के टेस्ट मैचों में LBW आउट होने वाले बल्लेबाजों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले एक टेस्ट में 13 बल्लेबाज LBW आउट हुए थे। यह मौका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996 में अहमदाबाद में हुआ था जहां भारत ने मुकाबला 64 रन से जीता था।
  • टॉम लैथम (74) ईडन गार्डन्स पर आखिरी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले विदेशी ओपनर बन गए हैं। इससे पहले मैथ्यू हेडन ने 2001 में 67 रन की पारी खेली थी।
  • साहा एक टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले चौथे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। एमएस धोनी (4 बार), फारुक इंजीनियर और दिलावर हुसैन अन्य बल्लेबाज जिन्होंने ऐसा कारनामा किया था।
  • ईडन गार्डन्स पर 233 रन के लक्ष्य का पीछा सफल रूप से किया गया है। इंग्लैंड ने 1961-62 में ऐसा कारनामा किया था।
  • मेट हेनरी भारत में एक टेस्ट मैच में 6 विकेट लेने वाले छठें कीवी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2003 में डेरेल टफी ने मोहाली में यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • मोहम्मद शमी ने अपने गृहनगर में चार टेस्ट खेलते हुए 18 विकेट चटकाए हैं जो इशांत शर्मा के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इशांत ने अपने गृहनगर दिल्ली में शुरुआती चार टेस्ट में 21 विकेट लिए थे।
  • रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज में चौथी बार ल्युक रोंची को अपना शिकार बनाया।
  • कोलकाता में भारत की जीत को मिलाकर संख्या 13 पहुंच गई है। 1977 से 80 के बीच भारत ने 20 टेस्ट जीते थे जो अब तक रिकॉर्ड है।
  • इस टेस्ट में तेज गेंदबाजों ने कुल 26 विकेट चटकाए जो ईडन गार्डन्स पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 30 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे।
  • आज की जीत मिलाकर भारत की लगातार 12वीं जीत है। इसकी शुरुआत पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से हुई थी। विराट कोहली कप्तान के रूप में अब तक अपराजित हैं। उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
  • भारत पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने अपना 250वां टेस्ट मैच जीता था और अब अपना घरेलू 250वां टेस्ट भी जीता।