न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, जडेजा-अश्विन को आराम

भारत की नई चयन समिति ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले तीन मैचों लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ये 15 सदस्यीय टीम 16-29 अक्टूबर के बीच कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारत के अनुभवी स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को आराम दिया गया है, वहीँ रविन्द्र जडेजा भी टीम में शामिल नहीं हैं। जयंत यादव और हार्दिक पांड्या को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। युवराज सिंह की भी एकदिवसीय टीम में वापसी नहीं हुई है लेकिन सुरेश रैना एक बार फिर एकदिवसीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अश्विन और जडेजा के बाहर होने के कारण टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अमित मिश्रा, अक्षर पटेल और जयंत के ऊपर होगी। तेज़ गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और धवल कुलकर्णी को टीम में जगह मिली है, वहीँ मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। बल्लेबाजी में कप्तान धोनी और उप-कप्तान कोहली के अलावा रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, केदार जाधव और मनीष पाण्डेय टीम में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर को धर्मशाला में पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। इसके बाद 20 अक्टूबर को दिल्ली में दूसरा एकदिवसीय और 23 अक्टूबर को मोहाली में तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। आखिरी दो एकदिवसीय 26 अक्टूबर को रांची और 29 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा और इन दो मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और दो टेस्ट के बाद भारतीय टीम 2-0 से आगे है। तीसरा और आखिरी टेस्ट इंदौर में 8-12 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor