विजय और पुजारा के अर्धशतकों के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाई, बोल्ट और सांटनर की बदौलत बैकफ़ुट पर टीम इंडिया

Cricket- India and New Zealand 1st Test Day 1

कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच भारत का ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो गया। जहां पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट के नुक़सान पर 291 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा और उमेश यादव क्रीज़ पर टिके हुए हैं, न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा मिचेल सांटनर ने तीन शिकार किए। ग्रीन पार्क के इस स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई की ओर से पूर्व भारतीय कप्तानों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, दिलीप वेंगसरकर, अनिल कुंबले, क्रिश श्रीकांत और मोहम्मद अज़हरउद्दीन शामिल थे। बड़े नामों में राहुल द्रविड़ किसी कारणवष इस समारोह का हिस्सा नहीं हो पाए। भारतीय पुरुष क्रिकेट कप्तानों के अलावा महिला कप्तानों को भी सम्मान से नवाज़ा गया, जिनमें अंजुम चोपड़ा, डायना एडल्जी, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर शामिल हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 7-4 के कॉम्बिनेशन के साथ जाना मुनासिब समझा। लिहाज़ा रोहित शर्मा को एक और मौक़ा मिला, जबकि शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ा। टीम इंडिया ने इस मैच में मोहम्मद शमी और उमेश यादव के तौर पर दो तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाया है, जबकि अश्विन और जडेजा स्पिन गेंदबाज़ी का मोर्चा संभालेंगे। अमित मिश्रा को इस मैच में मौक़ा नहीं मिल पाया। सम्मान समारोह के बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल और मुरली विजय ने ठोस शुरुआत दिलाई थी। पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। राहुल 32 रन बनाकर मिचेल साटंनर का शिकार हुए। दूसरे विकेट के लिए पुजारा और विजय के बीच में शानदार शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर लंच तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया था। लंच के तुंरत ही बाद भारत को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले सांटनर ने पुजारा को 62 रनों पर अपनी ही गेंद पर लपक लिया। कुछ ही देर बाद कप्तान कोहली भी 10 गेंदो पर 9 रन बनाकर नील वैगनर का शिकार हो गए। इश सोढ़ी ने 185 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका दे दिया था, जब 65 रन बनाकर विजय विकेट के पीछे लपके गए। चाय तक भारत के 4 विकेट गिर चुके थे, हालांकि अभी भी अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज़ मौजूद थे। उम्मीद थी की आख़िरी सत्र में भारतीय बल्लेबाज़ टीम को मज़बूत स्थिति में ले जाएंगे, रोहित शर्मा से बहुत उम्मीद भी थी। लेकिन अंतिम सत्र में भारत की शुरुआत ख़राब रही, वैगनर ने 18 रनों पर रहाणे को अपना शिकार बना लिया। अब सभी की नज़रें रोहित शर्मा पर थी, और ख़ुद रोहित भी यहां से एक अच्छी पारी खेलते हुए अपने चयन को सार्थक साबित करने की कोशिश में थे। लेकिन 35 रन बनाकर रोहित सांटनर की गेंद को सीमा रेखा से बाहर खेलने की कोशिश में आउट हो गए। सांटनर का ये तीसरा शिकार था। सांटनर के बाद तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पहले साहा को बिना खाता खोले पैवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर जमकर बल्लेबाज़ी कर रहे आर अश्विन को भी 40 रनों पर टेलर के हाथों कैच आउट करा दिया था। दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 291 रन बना लिए हैं, टीम इंडिया की पहली मंज़िल 300 के आंकड़ा को छूना है वहीं कीवियों की नज़र जल्द से जल्द भारतीय पारी को समेट कर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होगी। संक्षिप्त स्कोर कार्ड भारत पहली पारी 291/9 (विजय 65, बोल्ट 3/57)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications