भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हराया और भारत में न्यूजीलैंड के एकदिवसीय सीरीज न जीतने का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 101 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 51 और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। एक मैच टाई हुआ है और पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच 1975 विश्व कप में मैनचेस्टर में खेला गया था और न्यूजीलैंड ने उस मैच में भारत को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच अभी हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले आखिरी बार मुकाबला 2016 की एकदिवसीय सीरीज के दौरान विशाखापट्टनम में खेला गया था और मेजबान टीम ने उस मैच में 190 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत में 6 सीरीज हार चुकी है।
आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों प्रमुख आंकड़ोंपर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 392/4, क्राइस्टचर्च 2009
न्यूजीलैंड - 349/9, राजकोट 1999
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 88, दंबुला 2010
न्यूजीलैंड - 79, विशाखापट्टनम 2016
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 190 रन, विशाखापट्टनम 2016
9 विकेट - नागपुर 1987, वडोदरा 2010
न्यूजीलैंड - 200 रन, दाम्बुला 2010
10 विकेट, मेलबर्न 1981
# सबसे छोटी जीत
भारत - 1 रन, वेलिंगटन 1990
1 विकेट, ऑकलैंड 2003
न्यूजीलैंड - 6 रन, दिल्ली 2016
3 विकेट - ब्रिस्बेन 1980, पर्थ 1986, ऑकलैंड 2002