India vs New Zealand Second Test Pune Pitch Update: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर काबिज टीम इंडिया अपने घरेलू मैदानों में सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को घर में हराना किसी भी विरोधी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन यहां बेंगलुरू में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
न्यूजीलैंड के फंसाने के लिए टीम इंडिया ने चली चाल
बेंगलुरू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से मिली 8 विकेट की शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट एक्टिव हो गया है और 24 अक्टूबर से पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम को फंसाने की तैयारी कर ली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बड़ी चाल चल दी है।
जी हां... गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जुगलबंदी में भारतीय क्रिकेट टीम पलटवार को तैयार है। जहां पुणे में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को फंसाने के लिए स्पिन फ्रैंडली विकेट तैयार कराने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड टीम को फंसाने के लिए पुणे में काली मिट्टी के साथ सूखी पिच बनावायी जा रही है। ये पिच सूखी और नीचे रहेगी। जिससे स्पिनर्स को बड़ा फायदा होने वाला है।
पुणे में तैयार करायी जा रही है स्पिन फ्रैंडली विकेट
भारतीय टीम यहां पर 3 स्पिनर्स के साथ खेल सकती है। वैसे भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल कर लिया है। टीम मैनेजमेंट स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी को भी मजबूत करना चाहती है। ऐसे में अब यहां पर वापसी के लिए स्पिन पिच तैयार करायी गई है। ऐसे में पुणे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा सकता है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। लेकिन अगर यहां टीम इंडिया टॉस हार जाती है और न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करेगा तो टीम इंडिया अपने ही चक्रव्यूह में फंस सकती है। क्योंकि भारतीय टीम को चौथी पारी में खेलना होगा। जो आसान नहीं रहेगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये पिच कैसा रवैया अपनाएगी।