न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टेस्ट टीम से रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानपुर में तीन टेस्ट मैचो की सीरीज़ शुरू होने जा रही है, जिसके लिए सोमवार को मुंबई में संदीप पाटिल की अगुवाई में टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। ख़बरों के मुताबिक चयन समिति रोहित शर्मा और काफ़ी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर के नाम पर फ़ैसला ले सकती है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का टेस्ट फ़ॉर्म चिंता का विषय है। कई मैचो से रोहित शर्मा ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने की चयनकर्ता सोच सकते हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कहोली को रोहित शर्मा पर काफ़ी भरोसा है, और वह उन्हें मौक़ा दे सकते हैं। मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज़ के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, साथ ही दो बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी उनके नाम हैं। अब तक 18 टेस्ट खेल चुके रोहित शर्मा क्रिकेट के इस सबसे बड़े फ़ॉर्मेट में अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं। 2013 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैचो में लगातार दो शतक के साथ टेस्ट करियर का आग़ाज़ करने वाले रोहित के लिए आगे का करियर अच्छा नहीं रहा। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हाल ही में उनके घर में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में मिले मौक़े को भी राहित भुनाने में क़ामयाब नहीं हो पाए थे, उन्होंने 9 और 41 रन की पारी खेली थी। दिलीप ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में भी रोहित ने सिर्फ़ 30 रन ही बनाए थे। ऐसे में चयनकर्ताओं को उन्हें एक और मौक़ा दे पाना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज़ करुण नायरया मनीष पांडे को भी चयनकर्ता मौक़ा दे सकते हैं, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले गए चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में भी मनीष पांडे फ़ॉर्म में थे और पहले टेस्ट की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया-ए के ख़िलाफ़ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया से काफ़ी समय से बाहर चल रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की वापसी से इंकार नहीं किया जा सकता। आईपीएल-9 में शानदार बल्लेबाज़ी करने के बाद गौतम गंभीर दिलीप ट्रॉफ़ी में भी लाजवाब बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, अब तक उन्होंने 4 लगातार अर्धशतक लगाया है जिसमें 2 बार 90 का आंकड़ा भी पार किया है।

App download animated image Get the free App now