विराट कोहली के शतक की बदौलत इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारत की स्थिति मजबूत, रहाणे ने भी खेली बढ़िया पारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से इंदौर में तीसरा टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन की समाप्ति पर भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से आज कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 103 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे 79 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। कोहली ने वेस्टइंडीज में खेले गए पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद पहली बार शतक लगाया। इसके अलावा भारत में ये उनका 2013 के बाद ये पहला शतक है। लगातार तीसरे टेस्ट में कोहली ने टॉस जीता और इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। गौतम गंभीर को 2014 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला और उन्होंने काफी सधी हुई शुरुआत की। हालांकि मुरली विजय सिर्फ 10 रन बनाकर जीतन पटेल की गेंद पर आउट हो गए और भारत को पहला झटका लगा। गंभीर को भी 29 रनों पर ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा। लंच तक भारत को और कोई झटका नहीं लगा और स्कोर 76/2 था। शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े लेकिन मिचेल सैंटनर की एक बहुत ही जबरदस्त गेंद पर पुजारा 41 रन बनकार बोल्ड हो गए। यहाँ भारतीय टीम मुश्किल में लग रही थी लेकिन कप्तान कोहली ने रहाणे के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी भारत को पहले दिन और कोई झटका नहीं लगने दिया। कोहली ने पहले पांच टेस्ट के बाद अपना पहला अर्धशतक लगाया और इसे बाद में अपने 13वें शतक में तब्दील किया। चाय के समय तक भारत ने 148/3 का स्कोर बना लिया था। उप-कप्तान रहाणे ने भी कप्तान का बखूबी साथ दिया और अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किये। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जीतन पटेल और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले से ही 0-2 से पीछे चल रही कीवी टीम कल वापसी करने की कोशिश करेगी, वहीँ भारत एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर होने की कोशिश करेगा। कोहली और रहाणे के ऊपर कल भी ये जिम्मेदारी होगी कि वो टीम के स्कोर को और खुद के स्कोर को इसी तरह बढाते रहें। स्कोरकार्ड: भारत: 267/3 (कोहली 103*, रहाणे 79*)

App download animated image Get the free App now