वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी वनडे सीरीज, कब और कहां खेले जाएंगे मैच?

India v New Zealand - ICC Women
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी वनडे सीरीज

India vs New Zealand 3 Match Odi Series : यूएई में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के ठीक बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने जा रही है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 24 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

3 मैचों की वनडे सीरीज में होगा आमना-सामना

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस वनडे सीरीज के तीनों ही मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा, तो वहीं सीरीज का दूसरा वनडे मैच 27 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को तीसरा और अंतिम मैच आयोजित होगा। यह वनडे सीरीज आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप 2022-2025 का हिस्सा है। जिसमें इस वक्त भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5वें स्थान पर मौजूद है। वहीं कीवी टीम छठे पायदान पर है।

न्यूजीलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने का मौका

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का अगला संस्करण भारत में होना है। अगले साल होने वाले 50 ओवर के इस महिला वनडे विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजबान होने की वजह से पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। तो वहीं न्यूजीलैंड महिला टीम अभी तक क्वालीफाई नहीं कर सकी है। ऐसे में ये वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के लिए क्वालीफाई करने के दृष्टिकोण से काफी अहम होगी।

आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप 2022-25 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम सबसे ज्यादा 28 अंक लेकर पहले पायदान पर है। इसके बाद 28 अंक लेकर ही इंग्लैंड दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की टीम 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका महिला टीम 22 अंक लेकर चौथे और भारतीय टीम 21 अंक अपने नाम कर 5वें स्थान पर मौजूद है।

टॉप-5 टीमें सीधे करेंगी क्वालीफाई

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत के अलावा पॉइंट्स टेबल की टॉप-5 टीमें सीधे प्रवेश कर लेंगी। टॉप-3 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। तो वहीं बाकी 4 टीमों को क्वालीफाई राउंड से गुजरना होगा। ऐसे में छठे स्थान पर खड़ी न्यूजीलैंड की टीम भारत से होने वाली वनडे सीरीज को जीतकर क्वालीफाई करने के इरादे से उतरेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications