भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट में पिच का होगा अहम रोल, मैच से पहले ही दिख रही दरार

GREEN PARK

कानपुर में अब से कुछ ही घंटे बाद शुरू होने वाला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच भारत का 500वां टेस्ट कई मायनो में यादगार होगा। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट का लंबा सीज़न भी शुरू हो जाएगा, जहां टीम इंडिया को 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली 3 टेस्ट मैचो की सीरीज़ के लिए विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। कोहली एंड कपंनी पिछली सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ को उन्हीं के घर में 2-0 से हराकर बुलंद हौसले के साथ कानपुर मे कमाल करने के इरादे से उतरेगी। भारत के लिए कीवियों के ख़िलाफ़ ये टेस्ट सीरीज़ इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर भारत को इस सीरीज़ में जीत मिलती है तो टीम इंडिया पाकिस्तान को खिसका कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बन सकती है। हालांकि न्यूज़ीलैंड की टीम भी भारत में जीत दर्ज करने के लिए बेताब है। यही वजह है कि भारतीय परिस्थितियों तो देखते हुए न्यूज़ीलैंड ने अपनी टीम में 3 स्पिनर्स को जगह दी है। कानपुर की विकेट अगर स्पिन के मददगार रही तो मिचेल सांटनर, इश सोढ़ी और मार्क क्रेग की तिकड़ी भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकती है। कानपुर की पिच में दरार मैच शुरू होने से पहले ही कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच चर्चा में आ चुकी है। टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी पिच को स्पिन की मददगार बताया है। पिच को देखने से भी साफ़ मालूम पड़ता है कि इस पिच पर पहले दिन से ही स्पिनर्स की बांछें खिल सकती हैं। क्या रहेगा गेंदबाज़ी कॉम्बिनेशन ? CRICKET-IND-RSA पिच स्पिनर्स के मुताबिक दिख रही है, ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। इशांत शर्मा इस मैच से बाहर हैं, यानी अगर चार गेंदबाज़ों के साथ विराट कोहली जाएंगे तब मोहम्मद शमी इकलौते तेज़ गेंदबाज़ हो सकते हैं। वैसे ख़बरों के मुताबिक़ कोहली और कुंबले पांच विशेषज्ञ गेंदबाज़ों के साथ कानपुर में उतर सकते हैं, जिसका मतलब रोहित शर्मा प्लेइंग-XI से बाहर हो सकते हैं। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा की स्पिन तिकड़ी से पहले शमी और भुवनेश्वर नई गेंद से गेंदबाज़ी करते नज़र आ सकते हैं। सलामी बल्लेबाज़ों की जोड़ी CRICKET-BAN-IND कोहली के सामने जो सबसे बड़ी समस्या है, वह ये कि सलामी बल्लेबाज़ों की भूमिका में कौन होंगे ? क्या मुरली विजय के साथ इन फ़ॉर्म के एल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे या फिर विजय को बाहर कर शिखर धवन के साथ कोहली दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन आज़माते हैं। हालांकि संभावना यही जातई जा रही है कि मुरली विजय और के एल राहुल ही सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ सकता है। नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर-4 पर अजिंक्य रहाणे नंबर-5 पर विराट कोहली और नंबर-6 पर आर अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है। स्पोर्ट्सकीड़ा ने कानपुर की संभावित प्लेइंग-XI भी तैयार की है जो इस तरह है। टीम इंडिया: मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

Edited by Staff Editor