टीम इंडिया की एकतरफा जीत का ट्विटर पर जोरदार जश्न मना

(अगर वहाब रियाज़ को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता तो हार का अंतर अधिक होता) (आमिर मैदान के बाहर पहली बार नहीं जा रहे हैं) (भारत अब पाकिस्तानी विकेट का जश्न भी नहीं मना रहा है, या तो पाकिस्तान का स्तर है) (समय था जब इंडो-पाक मैच किसी उम्मीद के साथ देखे जाते थे, उम्मीद होती थी कि भारत कड़ी टक्कर देगा, अब पाकिस्तान से अच्छा मैच खेलने की उम्मीद करते हैं) (ऐसा लगता है कि भारतीय फील्डर्स पाकिस्तान के लिए रन बना रहे हैं) (पाकिस्तान को दो बार भी बल्लेबाजी का मौका दिया जाए तो वो 320 रन नहीं बना सकती) (युवराज सिंह के खिलाफ DRS लेने का पछतावा सरफ़राज़ अहमद को जरुर हुई होगी) (चैंपियंस ट्रॉफी में आने से पहले लोग इनके फॉर्म को लेकर चिंतित थे, वो इस प्रारूप के चैंपियन हैं, क्या खिलाड़ी हैं!) (आख़िरकार विराट कोहली ने अपशब्द कहे, अब वो अपना नैसर्गिक खेल, खेल रहे हैं) (उम्मीद करता हूं कि प्रेस में नई खानाफूसी न शुरू हो जाए कि कोहली ने अपने ख़राब फॉर्म के लिए कुंबले को दोषी ठहराया) (अगर पाकिस्तान के फील्डिंग स्तर से सोचे तो वो ड्रॉप कैच नहीं, बल्कि फील्डर ने तीन महत्वपूर्ण रन बचाए) (अगर पाकिस्तान की फील्डिंग एक गीत होता तो वो होता 'सेल्फी मैंने ले ली आज) (ओह माय गॉड पाकिस्तान, शिवाजी पार्क पर 12 साल का बच्चा तुम सबसे अच्छी फील्डिंग करता है) (पाकिस्तान ऐसे कैच टपका रहा है, जैसे बम हो) (रोहित 90 रन की लिस्ट में आउट हुए, क्या जब बारिश हुई थी तब वो सचिन से मिले थे?) (कोहली ने रोहित को रनआउट कराया, लगता है कि इस बार कोहली दोहरा शतक बनाना चाहते हैं) (रोहित शर्मा ने संभवतः गलत समय चुना साबित करने के लिए कि वो टेस्ट मैचों के लिए बेहतर हैं)
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications