भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच रविवार को द ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 9 साल के बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2007 वर्ल्ड टी20 के फाइनल में भारत-पाक भिड़े थे। दोनों टीमों के फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद है। हालांकि, इंग्लैंड का मौसम इस टूर्नामेंट की चमक को अब तक फीका करते आया है। सेमीफाइनल मैच में भी बारिश ने बाधा डाली थी। हालांकि, द ओवल का मौसम भी यही दर्शा रहा है कि 18 जून को दोपहर में बारिश हो सकती है। बहरहाल, भारत और पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए एक रिज़र्व-डे रखा गया है। तो फैंस को उम्मीद होगी कि भले ही दो दिन लगे, लेकिन मैच का परिणाम निकले। अगर ऐसा हुआ कि रिज़र्व-डे के दिन भी जरुरी ओवर पूरे न हुए हो, जिससे परिणाम निकले तो फिर भारत और पाकिस्तान ट्रॉफी साझा करेंगे। मैच टाई होने की स्थिति में दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी और अगर ख़राब मौसम के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ तो फिर दोनों टीमें ट्रॉफी साझा करेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहले भी ख़िताब का चैंपियन संयुक्त रूप से दो टीमों को घोषित किया जा चुका है। 2002 एडिशन में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था। मैच के दिन और रिज़र्व-डे के दिन भी खेल बारिश के कारण धुल गया। इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो मौके आए हैं जब टूर्नामेंट का ख़िताब संयुक्त रूप से दो टीमों के बीच बांटा गया हो। दोनों ही मौको पर भारत फाइनल में पहुंचा था।