भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बड़ा बयान

Rahul

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर आये दिन चर्चा देखने और सुनने को मिलती रहती है। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ सीरीज खेलने के लिए लगातार आईसीसी से गुहार लगाता नजर आता है, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस मामले को राजीनीति से जोड़ कर पीछा छुटा लेता है। इसके चलते हाल ही में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह साफ़ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, जब तक दोनों देशों के राजनितिक मसले नहीं सुधर जाते है। हाल ही में संसद की सलाहकार समिति ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की लगातार बॉर्डर के पास नापाक हरकतों को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच बॉर्डर टेंशन का माहौल खराब है, जिसका जिम्मेदार पाकिस्तान है। यदि इस प्रकार की गतिविधियाँ रुकने का नाम नहीं लेती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों देशों के मैदानों पर क्रिकेट मैच नहीं हो सकते। सुषमा स्वराज ने माना कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 3 एकदिवसीय मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला साल 2012-13 में खेली गई थी। उसके बाद से दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार की सीरीज का आयोजन देखने को नहीं मिला है। साल 2014 में दोनों देशों के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए करार किया गया था लेकिन लगातार बढ़ते तनाव के कारण इन सीरीज का आयोजन नहीं किया जा सका। इस मामले को लेकर पीसीबी समय समय पर आईसीसी से बीसीसीआई की शिकायत कर चुका है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है। पिछले कुछ सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी के टूर्नामेंट में ही मुकाबले देखने को मिले है। आखिरी बार दोनों टीमों की टक्कर पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में देखने को मिली थी।