भारतीय टीम के मैच के पहले दिन का खेल हुआ रद्द, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट; जानें कल क्या होगा?

मनुका ओवल, कैनबरा में अभ्यास मैच होना है (Photo Credit: X/@BCCI)
मनुका ओवल, कैनबरा में अभ्यास मैच होना है (Photo Credit: X/@BCCI)

IND vs PM XI Warm-Up match day 1 play has been abandoned: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद भारतीय टीम को आज (30 नवंबर) से प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय डे-नाइट वार्म मैच खेलना है। यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के दृष्टिकोण से भारत के काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, इसके पहले दिन का खेल पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस के बिना ही खेल रद्द कर दिया गया। कैनबरा में काफी ज्यादा बारिश हुई और फिर काफी इंतजार के बाद पहले दिन का खेल रद्द किए जाने की घोषणा कर दी गई। इसकी जानकारी बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट के माध्यम से दी है।

50-50 ओवर का गेम खेलने के लिए दोनों टीम हुईं राजी

कैनबरा में आज काफी ज्यादा बारिश हुई और इससे जुड़े अपडेट लगातार सोशल मीडिया पर मिल रहे थे। ऐसे में खेल के होने की संभावना कम ही नजर आ रही थी। मुकाबले का पहला दिन भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 पर शुरू होना था लेकिन फिर लगातार इंतजार जारी रहा और बीसीसीआई ने दोपहर में 1:28 पर ट्वीट करते हुए पहले दिन के खेल के रद्द होने की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि खेल कल यानी रविवार को सुबह 9:10 पर और उससे पहले टॉस 8:40 पर होगा। वहीं दोनों ही टीमों ने 50-50 ओवर का गेम खेलने की सहमति जताई है।

हालांकि, कल भी खेल होगा इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार को भी कैनबरा में बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को निराशा होगी, क्योंकि उनके पास गुलाबी गेंद से अभ्यास का मौका निकल जाएगा।

डे-नाईट वार्म-अप मैच के लिए दोनों ही टीमों का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल

प्राइम मिनिस्टर XI: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर, जेम रयान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications