मोहाली में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के खिलाफ भारत के युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने अपना डेब्यू किया। सुंदर भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 220वें और सातवें सबसे युवा खिलाड़ी बने। भारत के लिए सबसे कम उम्र में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 16 साल 238 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था। आइये नज़र डालते हैं 10 ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र में डेब्यू किया: #1 सचिन तेंदुलकर (16 साल 238 दिन) vs पाकिस्तान, गुजरांवाला 1989 #2 मनिंदर सिंह (17 साल 222 दिन) vs पाकिस्तान, कराची 1983 #3 हरभजन सिंह (17 साल 288 दिन) vs न्यूजीलैंड, शारजाह 1998 #4 पार्थिव पटेल (17 साल 301 दिन) vs न्यूजीलैंड, क्वीन्सटाउन 2003 #5 लक्ष्मी रतन शुक्ला (17 साल 320 दिन) vs श्रीलंका, नागपुर 1999 #6 चेतन शर्मा (17 साल 338 दिन) vs वेस्टइंडीज, जमशेदपुर 1983 #7 वॉशिंगटन सुंदर (18 साल 69 दिन) vs श्रीलंका, मोहाली 2017 #8 पीयूष चावला (18 साल 139 दिन) vs बांग्लादेश, ढाका 2007 #9 सुरेश रैना (18 साल 245 दिन) vs श्रीलंका, दाम्बुला 2005 #10 युवराज सिंह (18 साल 296 दिन) vs केन्या 2000