SAvIND: पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश

MURLI-SHIKHAR
नंबर-3 और 4
MIDDLE #3 चेतेश्वर पुजारा

यह सवाल पूछना भी बेवकूफी होगी कि तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के लिए कौन बल्लेबाजी करेगा। चेतेश्वर पुजारा का मजबूत रक्षात्मक खेल, बाहर की गेंदें छोड़ने की कला और पिच पर लम्बा टिकने की काबिलियत उन्हें विदेशी सरजमीं पर काफी सफलता दिलाता है। वह घरेलू मैचों के शानदार फॉर्म को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी बरकरार रखना चाहेंगे। #4 विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद से ही कोहली ने इस क्रम को अपना बना लिया है। भारतीय कप्तान बनने के बाद कोहली इस बात को साबित करने के लिए व्याकुल हैं कि उनकी टीम विदेशों में भी जीत हासिल कर सकती है। वह अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं और वह इस फॉर्म को आगे भी बरक़रार रखने की कोशिश करेंगे। उनके द्वारा शतक से नीचे खेली गयी कोई भी पारी अब लोगों को स्वीकार नहीं है और उनके लिए सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाली बात यही है।