हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर घुमाव नहीं होता लेकिन वहां की पिचों पर ठोस होने की वजह से उछाल मिलता है। जिसका फायदा लम्बे कद का गेंदबाज उठा सकता है। अश्विन चालाक गेंदबाज हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रिका के भारत दौरे पर बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम में 4 बाएं हाथ के बल्लेबाज है, ऐसे में अश्विन महत्वपूर्ण हो जाते हैं। वह नीचे आकर बल्लेबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं। #8 ऋद्धिमान साहा टेस्ट मैचों में ऋद्धिमान साहा देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और पिछले दो सालों में घरेलू मैदान पर कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है। अब उनके ऊपर जिम्मेदारी रहेगी कि वह दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर भी बड़े स्कोर बनाये। अगर वो बल्ले से बेहतर करने में सफल रहते हैं तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भी खिलाया जा सकता है, इसलिए वह बल्ले और दस्तानों से बेहतर करने के लिए काफी व्याकुल होने।