अपने करियर के शुरुआती दौर में भुवी गेंद को सिर्फ हवा में स्विंग कराते थे लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गति भी बढ़ा ली है। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर वह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। 9वें क्रम पर आकर उनके द्वारा बनाये गये रन भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। #10 इशांत शर्मा इशांत शर्मा श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में आग उगलती गेंदबाजी कर रहे थे और वह ऐसा ही प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखाते हैं तो भारतीय टीम के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। वह अपनी लम्बाई का फायदा उठाकर पिच से अतरिक्त उछल हासिल कर सकते हैं जिससे बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। #11 मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी भारत के नंबर एक सीम गेंदबाज हैं और वह पूरी तरह फिर रहते हैं तो वह टीम की पहली पसंद होंगे। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उन्होंने 2015 विश्वकप के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था इसलिए यह देखना रोचक होगा कि दक्षिण अफ्रीका की मददगार पिचों पर वह कैसी गेंदबाजी करते हैं। लेखक- श्रीराग श्री अनुवादक- ऋषिकेश सिंह