SAvIND: भारतीय टीम के साथ नहीं हैं गेंदबाजी सलाहकार जहीर खान

Rahul

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ज़हीर खान को इस साल टीम के लिए विदेशी दौरों पर गेंदबाजी सलाहकार के रूप में चुना गया था। ज़हीर के साथ ही विदेशी दौरों के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार और रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ज़हीर खान को भारतीय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के साथ नहीं भेजा गया है। इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच मतभेद की खबरे सामने आई, जिसके चलते अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया और उनके स्थान पर रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच बनाया गया। बीसीसीआई ने रवि को कोच बनाने के साथ ही विदेशी दौरों के लिए ज़हीर खान और राहुल द्रविड़ को क्रमशः गेंदबाजी और बल्लेबाजी सलाहकार चुना गया था लेकिन रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपने पुराने स्टाफ के साथ ही जाने के फैसला किया। ज़हीर खान के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर न जाने के लिए बीसीसीआई के साथ प्रबंधक समिति ने भी इस मामले पर अभी तक अपनी राय नहीं रखी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट खेला जायेगा लेकिन विदेशी दौरों के लिए गेंदबाजी सलाहकार चुने गए ज़हीर खान टीम के साथ मौजूद नहीं है। भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में अनुभवी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी के साथ तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्विंग में महारथ हासिल करने वाले भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। इनके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल हुए जसप्रीत बुमरहा और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या टीम में मौजूद हैं। इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के अनुसार इस सीरीज में केवल उनके और एबी डीविलियर्स के बीच मुकाबला नहीं है ज़हीर खान के साथ बल्लेबाजी सलाहकार चुने गए राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर 19 टीम के साथ एक कोच के रूप में विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए न्यूज़ीलैंड गए हैं। अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 13 जनवरी से होगी, जहाँ राहुल युवा खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार करते हुए नजर आयेंगे लेकिन जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार चुने जाने के बाद भी उन्हें टीम के साथ नहीं भेजा गया। इस बात को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की औपचारिक सूचना नहीं मिली है। भारत के लिए खेलते हुए ज़हीर खान का प्रदर्शन दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर शानदार रहा है।