विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पुणे पहुँच गई हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होगा। मेजबान भारत जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगा, वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम अपनी हार को भुलाकर दूसरे टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में बराबर आने का प्रयास करेगी।
पहले टेस्ट में भारत के लिए मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मेहमान टीम के लिए डीन एल्गर ने पहली पारी में शतक जड़ा था लेकिन दूसरे ओपनर एडेन मार्करम फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है। क्विंटन डी कॉक और एल्गर के अलावा बाकी दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का प्रयास करना होगा। भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली अच्छे फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और शमी ने कमान संभाली हुई है।
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धोनी को मौजूदा दौर का श्रेष्ठ वन-डे कप्तान बताया
दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले मैच में स्पिनर ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे। उनके लिए तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना सही फैसला कहा जा सकता है। भारतीय टीम हर विभाग में मेहमान टीम से आगे नजर आ रही है। पहले टेस्ट में मिली 203 रनों की जीत इस बात का प्रमाण है। पुणे की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है लेकिन पहले और दूसरे दिन गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ेगी।
जिस तरह पहले टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों की पिटाई हुई थी, उससे यही लगता है कि उनके अंतिम ग्यारह में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। यह परिवर्तन बल्लेबाजी की तुलना में गेंदबाजी में होना ज्यादा संभावित है। मौसम साफ़ रहने के आसार हैं और खेल में कोई व्यवधान शायद उत्पन्न नहीं होगा।
मैच का सीधा प्रसारण और समय
भारतीय समयानुसार मैच का सीधा प्रसारण सुबह 9 बजकर 30 मिनट से स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प इस्तेमाल करने वाले लोग भी मुकाबले को देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।