भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। एकदिवसीय सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज़ करने के बाद भारत की नज़रें टी20 सीरीज में भी जीत हासिल करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 6 और दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैच जीते हैं। गौरतलब है कि भारत ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीका के ही विरुद्ध खेला था।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1 दिसम्बर 2006 को जोहान्सबर्ग में खेला गया था और उस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीम के बीच आखिरी टी20 2015 में कटक में खेला गया था, जहाँ भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और साथ ही सीरीज में भी 2-0 से हार मिली थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 199/5 (धर्मशाला, 2015)
दक्षिण अफ्रीका - 219/4 (जोहान्सबर्ग, 2012)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 92 (कटक, 2015)
दक्षिण अफ्रीका - 116/9 (डरबन, 2007)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 37 रन (डरबन, 2007), 6 विकेट (जोहान्सबर्ग, 2006 एवं ढाका 2014)
दक्षिण अफ्रीका - 12 रन (नॉटिंघम, 2009), 7 विकेट (धर्मशाला, 2015)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 1 रन (कोलंबो, 2012)
दक्षिण अफ्रीका - 11 रन (जोहान्सबर्ग, 2012), 6 विकेट (कटक, 2015)
1 / 4
NEXT