भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। एकदिवसीय सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज़ करने के बाद भारत की नज़रें टी20 सीरीज में भी जीत हासिल करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 6 और दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैच जीते हैं। गौरतलब है कि भारत ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीका के ही विरुद्ध खेला था। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1 दिसम्बर 2006 को जोहान्सबर्ग में खेला गया था और उस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीम के बीच आखिरी टी20 2015 में कटक में खेला गया था, जहाँ भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और साथ ही सीरीज में भी 2-0 से हार मिली थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 199/5 (धर्मशाला, 2015)
दक्षिण अफ्रीका - 219/4 (जोहान्सबर्ग, 2012)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 92 (कटक, 2015)
दक्षिण अफ्रीका - 116/9 (डरबन, 2007)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 37 रन (डरबन, 2007), 6 विकेट (जोहान्सबर्ग, 2006 एवं ढाका 2014)
दक्षिण अफ्रीका - 12 रन (नॉटिंघम, 2009), 7 विकेट (धर्मशाला, 2015)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 1 रन (कोलंबो, 2012)
दक्षिण अफ्रीका - 11 रन (जोहान्सबर्ग, 2012), 6 विकेट (कटक, 2015)
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा (309 रन, 8 मैच)
एबी डीविलियर्स (208 रन, 9 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
रोहित शर्मा (106, धर्मशाला 2015)
कॉलिन इन्ग्राम (78, जोहान्सबर्ग 2012)
# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर
रोहित शर्मा - 3 (2 अर्धशतक, 1 शतक)
जैक्स कैलिस, फाफ डू प्लेसी एवं एबी डीविलियर्स - 2
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना - 11, जेपी डुमिनी - 10
# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना - 5 (ग्रोस आइलेट, 2010) एवं रोहित शर्मा - 5 (धर्मशाला, 2015)
जेपी डुमिनी - 7 (धर्मशाला, 2015)
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
अम्बाती रायुडू - 2
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा - 128 रन, 2 मैच (2015)
जेपी डुमिनी - 98 रन, 2 मैच (2015)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन- 10 विकेट, 6 मैच
जोहान बोथा - 4 विकेट, 4 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आरपी सिंह - 4/13 (डरबन, 2007)
एल्बी मोर्कल - 3/12 (कटक, 2015)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4
आरपी सिंह - 1
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
सुरेश रैना: 4-0-49-2 (जोहान्सबर्ग, 2012)
रोरी क्लेनवेल्ट: 4-0-48-2 (ग्रोस आइलेट, 2010)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन- 4 विकेट, 2 मैच (2015)
एल्बी मोर्कल- 3 विकेट, 1 मैच (2015)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 10 मैच
एबी डीविलियर्स - 9 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 9 मैच
ग्रीम स्मिथ - 4 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
विराट कोहली एवं रोहित शर्मा - 138 रन, दूसरा विकेट (धर्मशाला, 2015)
जैक्स कैलिस एवं कॉलिन इन्ग्राम - 119 रन, दूसरा विकेट (जोहान्सबर्ग, 2012)
# सबसे ज्यादा कैच
रोहित शर्मा - 7 कैच, 8 मैच
एबी डीविलियर्स - 6 कैच, 9 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 3 (2 कैच, 1 स्टम्पिंग), 10 मैच
मार्क बाउचर - 3 (3 कैच, 0 स्टंपिंग), 3 मैच
Edited by Staff Editor