INDvSL: एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों का समय बदला गया

Rahul

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मुकाबलों का समय बदला गया है। यह मैच धर्मशाला और मोहली में खेले जाने हैं। बीसीसीआई ने मैचों को पहले से तय समय से दो घंटे पहले शुरू करने पर फैसला लिया गया है। यह दोनों मुकाबले पहले दोपहर 1:30 बजे शुरू होने थे लेकिन अब इसका समय सुबह 11:30 बजे कर दिया गया है। बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने इस बात की जानकारी दी। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के समय बदलने का कारण ज्यादा सर्दी होने को बताया गया। उत्तर भारत के शहरों में दिसंबर महीने में सर्दी अपने चर्म पर होती है, जहाँ शाम के समय ज्यादा ओस पड़ने के कारण खेल में रुकावट आ सकती है। इस समस्या को देखते हुए धर्मशाला और मोहाली वनडे को 2 घंटे पहले शुरू करने पर फैसला लिया गया है लेकिन सीरीज का आखिरी मैच, जो विशाखापट्टनम में खेला जाना है, वह तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:30 बजे ही शुरू होगा। श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने आई हुई है। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के पहले कोलकाता टेस्ट से हो चुकी है। उसके बाद दूसरा टेस्ट नागपुर और तीसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर को धर्मशाला वनडे से होगी और दूसरा वनडे मोहाली में खेला जाएगा। इन्ही दोनों मैचों के समय को बदला गया है। वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका समय कार्यक्रम के अनुसार 7 बजे ही रहने वाला है।

Edited by Staff Editor