भारत की श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित एकादश

श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने अपनी मजबूत टीम श्रीलंका के दौरे पर भेजी है। रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में पहली बार विदेशी दौरे पर गई टीम इंडिया की कोशिश मेजबान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। टीम इंडिया में एक से बेहतरीन एक खिलाडी शामिल हैं, जो अपनी काबिलियत के दम पर टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। आखिरी कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगभग हर किसी विपक्षी टीम को बुरी तरह पराजित किया है। अनिल कुंबले के इस्तीफ़े के बाद भारत की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी, वहीँ पूर्व मुख्य कोच के इस्तीफ़े के बाद रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अहम फैसला लेते हुए पूर्व दिग्गज को टीम इंडिया का कोच बनाने का फैसला किया। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कैसी हो सकती है भारतीय संभावित एकादश, इस बात की चर्चा हम विस्तार से करेंगे। टीम की ओपनिंग जोड़ी के लिए कई बल्लेबाजों में प्रतिस्पर्धा चल रही है, मौजूदा दौरे पर अभ्यास मैच में सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी बेहतरीन वापसी की मिसाल पेश की। दूसरी तरफ शिखर धवन ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहाँ उन्होंने कई बड़े कीर्तिमानों की झड़ी लगाई। इन दोनों के अलावा अभिनव मुकुंद ने भी घरेलू क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है, वहीँ चेतेश्वर पुजारा भी टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं। अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि विराट कोहली किन दो बल्लेबाजों को सलामी जोड़ी के रूप में चयनित करते हैं। इसके बाद मध्य क्रम में कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रोहित शर्मा आदि जैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं, जिनकी मौजूदगी टीम के मिडिल ऑर्डर को और भी ज़्यादा मजबूत बनाती है। टीम का गेंदबाज़ी विभाग भी उच्च कोटि का है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, जैसे स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं। तेज़ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और उमेश यादव शामिल हैं।

Edited by Staff Editor