श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर तीसरे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 156 रन बनाए, वहीँ मुरली विजय ने भी 155 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत के इस तगड़े खेल के बाद ट्विटर पर भी प्रतिक्रियाओं की जबरदस्त बाढ़ आई। आइये आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं: (एक यूजर ने कोहली की बल्लेबाजी पर कहा कि बीसीसीआई को उनके संन्यास के बाद 18 नम्बर की जर्सी भी रिटायर करनी पड़ेगी)
(कोहली के लगातार तीन शतकों पर एक यूजर ने कहा कि भारत सरकार को उनके सम्मान में 100 रूपये के नोट पर तस्वीर छापनी चाहिए)
(एक व्यक्ति ने कहा कि कोहली को वन-डे सीरीज से आराम दिया गया है लेकिन वे टेस्ट में वन-डे की तरह खेल रहे हैं)
(मोहम्मद कैफ ने कहा कि मुरली विजय ने चोट के बाद आते ही दो लगातार शतक लगाए हैं, उन्हें देखकर अच्छा लगा इसलिए ही सभी उन्हें मोंक कहते हैं)