दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 131 रन बनाए। भारत ने कप्तान विराट कोहली के शानदार 243 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 536 रनों पर पारी घोषित की। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बार-बार प्रदूषण की शिकायत कर कई बार खेल को रोका। भारतीय खिलाड़ियों की एकाग्रता इससे भंग हुई और अश्विन तथा कोहली इस रणनीति के शिकार हुए। मेहमान टीम की इस हरकत के बाद ट्विटर पर दर्शकों ने उन्हें बहुत खरी-खोटी सुनाई और खेल भावना के खिलाफ बताया।
लोगों ने कुछ इस प्रकार ट्वीट किये:
(एक यूजर ने कहा कि श्रीलंका के रसेल आर्नल्ड को भी मास्क पहनना चाहिए था, वे कमेंट्री करते हैं इसलिए उन्हें भी श्रीलंका का साथ देना था)
(एक यूजर ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से निवेदन किया है कि हर बार अंतिम मैच दिल्ली में कराओ ताकि हमारी टीम को कोई रोते हुए नहीं देख सके)
(एक यूजर ने कहा कि प्रदुषण के नाम पर खेल रोककर श्रीलंका इतिहास बनाना चाहता है)