दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 356 रनों का शानदार स्कोर बनाया। कप्तान दिनेश चांडीमल ने 10वां टेस्ट सैकड़ा जड़ा और 147 रनों पर अविजित पवेलियन लौटे। एंजेलो मैथ्यूज ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली। चांडीमल की बल्लेबाजी के दौरान एक बार भी प्रदूषण की शिकायत नहीं होने को लेकर फैन्स काफी नाराज नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर जमकर भड़ास भी निकाली।
आइए आपको भी दिलचस्प और व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराते हैं:
वाह क्या यह वो ही @chandi_17 हैं, जिनसे कल बिना मास्क पहने फील्डिंग नहीं हो रही थी और जब से बल्लेबाजी करने आए हैं तो कोई दिक्कत नहीं। कुछ तो शर्म करो..कप्तान हो टीम के...क्रिकेट को शर्मसार किया। #INDvSL
— Mayank Mehta (@JimmcMayank) December 4, 2017
फ़ील्डिंग करते समय प्रदूषण, बल्लेबाजी के दौरान यही प्रदूषण ग़ायब हो जाता है । #INDvSL
— VIJAY PAREEK (@BijuPareek) December 4, 2017
कल मैदान पर खड़े खड़े @imVkohli के चौकों और छक्कों को देखकर @OfficialSLC के खिलाड़ियों की सांस उखड़ गई थी, लेकिन आज @chandi_17 को शतक बनाने के लिए दौड़ते हुए न #Delhi के प्रदूषण ने परेशान किया और न ही सांस लेने में परेशानी आई...?#INDvSL
— Syed Hussain (@syedhussain_) December 4, 2017
शुक्र है श्रीलंकाई कप्तान के शतक के बीच में प्रदूषण नहीं आया. दिखावे में उन्होंने बहनजी (मायावती) को भी पीछे छोड़ दिया है. यही सोच छोटी मानसिकता दर्शाती है..#INDvSL
— Commentator (@SochBadalo) 4 December 2017
(एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को पहले मैच में कैप मिलती है लेकिन रोशन सिल्वा को मास्क भी मिला)
Every player gets cap on debut.
Roshen got a mask too.#INDvSLhttps://t.co/xeprRRg8G5 — Krishna ? (@Cric_Lama) December 4, 2017
(एक व्यक्ति ने कहा कि श्रीलंका के आठ खिलाड़ी आउट हो चुके हैं और अब ड्रिंक्स के साथ मास्क भी मैदान पर आने चाहिए)
Eight down.
Masks to come out with drinks.#INDvSL — Gaurav Sethi (@BoredCricket) December 4, 2017
(एक यूजर ने कहा कि श्रीलंका के लिए आज प्रदूषण मुक्त बल्लेबाजी हुई)
pollution free batting session for Lanka #INDvSL #DelhiSmog #delhitest
— shishir hattangadi (@shishhattangadi) December 4, 2017
