SLvIND: एकदिवसीय क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

Sri Lanka Cricket Team India Tour Of 2009

भारत और श्रीलंका के बीच 10 दिसम्बर से 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में दूसरे और श्रीलंका आठवें स्थान पर है और इसी वजह से इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है। अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक खेली गई सभी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के रिकॉर्ड की बात करें तो भी भारत ही इसमें आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 155 मैच खेले गये हैं, जिसमें से 88 मैच भारत और 55 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा था और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला था। पिछले कुछ सालों से श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड और अच्छा होते जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय 16-18 जून 1979 (विश्व कप) को बर्मिंघम में खेला गया था और श्रीलंका ने चौंकाते हुए भारत को 47 रनों से हरा दिया था। भारतीय टीम आखिरी बार श्रीलंका के दौरे पर अगस्त-सितम्बर 2017 में गई थी, जहाँ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से बुरी तरह हराया था। अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए एकदिवसीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत - 414/7 (राजकोट, 2009) श्रीलंका - 411/8 (राजकोट, 2009) # पारी में सबसे कम स्कोर भारत - 54 (शारजाह, 2000) श्रीलंका - 96 (शारजाह, 1984) # सबसे बड़ी जीत भारत - 183 रन (जोहान्सबर्ग, 2003) श्रीलंका - 245 रन (शारजाह, 2000) # सबसे छोटी जीत भारत - 1 रन (कोलंबो, 1993) श्रीलंका - 2 रन (कोलंबो, 1997) *बल्लेबाजी रिकॉर्ड Indian cricketer Sachin Tendulkar plays

# सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (3113 रन, 84 मैच) सनथ जयसूर्या (2899 रन, 89 मैच) # पारी में सर्वाधिक स्कोर रोहित शर्मा (264, कोलकाता 2014) सनथ जयसूर्या (189, शारजाह 2000) # सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर एवं विराट कोहली - 8
सनथ जयसूर्या - 7
# सबसे ज्यादा अर्धशतक महेंद्र सिंह धोनी - 18
सनथ जयसूर्या - 18
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा - 5
सनथ जयसूर्या - 7
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
महेंद्र सिंह धोनी - 346 रन, 7 मैच
तिलकरत्ने दिलशान - 353 रन, 5 मैच
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
Sri Lankan cricketer Muttiah Muralithara
# सबसे ज्यादा विकेट
ज़हीर खान - 66 विकेट, 48 मैच
मुथैया मुरलीधरन - 74 विकेट, 63 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आशीष नेहरा - 6/59 (कोलंबो, 2005)
मुथैया मुरलीधरन - 7/30 (शारजाह, 2000)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट
इशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ, इरफ़ान पठान एवं आशीष नेहरा - 3
अजंता मेंडिस - 4
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
ज़हीर खान - 10-0-88-0 (राजकोट, 2009)
लसिथ मलिंगा - 7.4-0-96-0 (होबार्ट, 2012)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह - 15 विकेट, 5 मैच
अजंता मेंडिस - 13 विकेट, 5 मैच
*अन्य रिकॉर्ड
taunton600_1464236598
# सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेन्दुलकर - 84 मैच
सनथ जयसूर्या - 89 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच एमएस धोनी - 41 मैच अर्जुना राणातुंगा - 43 मैच # सबसे बड़ी साझेदारी सौरव गांगुली एवं राहुल द्रविड़ - 318 रन, दूसरा विकेट (टांटन, 1999) मर्वन अटापट्टू एवं महेला जयवर्धने - 226 रन, तीसरा विकेट (शारजाह, 2000) # सबसे ज्यादा कैच सचिन तेंदुलकर - 30 कैच, 84 मैच महेला जयवर्धने- 38 कैच, 87 मैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार महेंद्र सिंह धोनी - 86 (64 कैच, 22 स्टम्पिंग), 63 मैच कुमार संगकारा - 75 (65 कैच,10 स्टंपिंग), 76 मैच