INDvSL: टी20 अंतरराष्ट्रीय के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

India's captain Mahendra Singh Dhoni (R) celebrates with teammates after the dismissal of Sri Lanka's Shehan Jayasuriya during the Asia Cup T20 cricket tournament match between India and Sri Lanka at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on March 1 , 2016. / AFP / MUNIR UZ ZAMAN (Photo credit should read MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच कल से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में जीत दर्ज़ करने के बाद भारत की नज़रें टी20 सीरीज में भी जीत हासिल करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 7 और श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं। हालांकि इन चार जीत में श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी जीत थी 2014 वर्ल्ड टी20 का फाइनल, जिसमें उन्होंने भारत को 6 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 10 फरवरी 2009 को कोलंबो में खेला गया था और उस रोमांचक मैच में भारत ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीम के बीच आखिरी टी20 सितम्बर में कोलंबो में खेला गया था, जहाँ भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत - 211/4 (मोहाली, 2009) श्रीलंका - 215/5 (नागपुर, 2009) # पारी में सबसे कम स्कोर भारत - 101 (पुणे, 2016) श्रीलंका - 82 (विशाखापट्टनम, 2016) # सबसे बड़ी जीत भारत - 69 रन (रांची, 2016), 9 विकेट (विशाखापट्टनम, 2016) श्रीलंका - 29 रन (नागपुर, 2009), 6 विकेट (ढाका, 2014) # सबसे छोटी जीत भारत - 39 रन (पल्लेकेले, 2012), 3 विकेट (कोलंबो, 2009) श्रीलंका - 29 रन (नागपुर, 2009), 5 विकेट (ग्रोस आइलेट, 2010) *बल्लेबाजी रिकॉर्ड GettyImages-98969423

# सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (283 रन, 4 मैच) कुमार संगकारा (235 रन, 4 मैच) # पारी में सर्वाधिक स्कोर विराट कोहली (82, कोलंबो 2017) कुमार संगकारा (78, नागपुर 2009) # सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली - 4
कुमार संगकारा - 3
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
युवराज सिंह - 11, कुमार संगकारा - 8
# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
युवराज सिंह - 5 (मोहाली, 2009)
दिलशान मुनावीरा - 4 (कोलंबो, 2017)
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
तिलकरत्ने दिलशान - 2
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
शिखर धवन - 106 रन, 3 मैच (2016)
कुमार संगकारा - 137 रन, 2 मैच (2009)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
234309.3
# सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन- 13 विकेट, 6 मैच
दुश्मांथा चमीरा - 5 विकेट, 4 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आर अश्विन - 4/8 (विशाखापट्टनम, 2016)
दसुन शनका - 3/16 (पुणे, 2016)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4
आर अश्विन एवं अशोक डिंडा - 1
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
युसूफ पठान: 4-0-54-1 (नागपुर, 2009)
नुवान कुलासेकरा: 4-0-50-0 (मोहाली, 2009)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
आर अश्विन- 9 विकेट, 3 मैच (2016)
दुश्मांथा चमीरा - 5 विकेट, 3 मैच (2016)
*अन्य रिकॉर्ड
Indian cricketers Yuvraj Singh (L) and M
# सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 11 मैच
तिलकरत्ने दिलशान - 9 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच एमएस धोनी - 10 मैच दिनेश चंडीमल, कुमार संगकारा - 3 मैच # सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली एवं मनीष पांडे - 119 रन, तीसरा विकेट (कोलंबो, 2017) सनथ जयसूर्या एवं कुमार संगकारा - 81 रन, दूसरा विकेट (मोहाली, 2009) # सबसे ज्यादा कैच सुरेश रैना - 6 कैच, 10 मैच दुश्मांथा चमीरा - 4 कैच, 4 मैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार महेंद्र सिंह धोनी - 12 (7 कैच, 5 स्टम्पिंग), 11 मैच दिनेश चंडीमल - 2 (2 कैच, 0 स्टंपिंग), 5 मैच
Edited by Staff Editor