(हम उस टीम से नहीं हार सकते, जिससे हर दो सप्ताह में खेलते हैं)
(गुनाथिलाका क्रीज में वापस आने की जद्दोजहद करते हुए)
(विकेट के पीछे धोनी कुछ ऐसे होते हैं)
(धोनी हमेशा विकेट के पीछे से खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते रहते हैं, उनकी बातें सुनना अच्छा लगता है)
(कल पाकिस्तान पुराने अंदाज में गेंदबाजी कर रही थी और आज भारत अपने पुराने अंदाज वाली गेंदबाजी कर रहा था)
(रोहित+धवन = रावन, श्रीलंका के प्रख्यात शासक) (चैंपियंस ट्रॉफी तो शिखर धवन के लिए धूम सीरीज है) (शिखर धवन को सचमुच चैंपियंस ट्रॉफी बहुत पसंद है) (यहां चैंपियन क्रिकेटर्स होते हैं और फिर यहां चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेटर्स होते हैं) (धवन ने लंबे समय के बाद शतक जमाया और अब वो धोनी के साथ दौड़ रहे हैं, उन्हें अपने लंग्स का ख्याल रखना होगा) (आईसीसी टूर्नामेंट में 15वीं पारी में धवन ने पांचवां शतक जमाया, कोहली नहीं, लेकिन धवन अगले सचिन हैं) (चैंपियंस ट्रॉफी के कारण शिखर धवन अपने वन-डे औसत को अच्छा बना लेते हैं और बाकी करियर में वो कुछ नहीं कर सकते) (एंजेलो मैथ्यूज रिव्यु बचा सकते थे अगर वो धोनी से LBW आउट होने का पूछ लेते) (श्रीलंका की सरकार को नुवान प्रदीप की अंगुली संग्रहालय में रखना चाहिए क्योंकि उन्होंने कोहली को शून्य पर आउट किया) (आज नीली जर्सी में पाकिस्तान फील्डिंग कर रही है) (सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बहस आज ख़त्म हुई एबी डीविलियर्स 0 (1) विराट कोहली 0 (5)) (युवराज सिंह भारत के लांस क्लूसनर हैं)
Edited by Staff Editor